Balmukund Acharya: उंगली किसे दिखा रहे हो? बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य थाने में पुलिस से भिड़े, बहस का वीडियो हुआ वायरल वायरल!

  • Aasif Khan
  • Dec 8, 2023, 01:29 PM IST

Balmukund Acharya: सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य एक और वीाडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अब पुलिस थाने में एक पुलिसकर्मी से बहस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बालमुकुंद आचार्य और एक SHO के बीच बहस हो रही है. इस दौरान आचार्य को थाने में SHO ने ऊँगली दिखाकर बात की तो बालमुकुंद भड़क गए और पूछने लगे कि ये ऊँगली किसे दिखा रहे हो? देखिए वीडियो

ट्रेंडिंग विडोज़