Holi 2024: होली पर सामने आये मनमोहक नज़ारे, हाथी-घोड़ा पालकी…समेत कई मधुर गीतों से गूंजा मथुरा-वृन्दावन

  • Aasif Khan
  • Mar 25, 2024, 02:18 PM IST

Holi 2024: होली (Holi) पर देशभर से अद्भुत और मनमोहक नज़ारे सामने आ रहे हैं. होली के शुभ अवसर पर पूरा मथुरा (Mathura)-वृन्दावन(Vrindavan) कान्हा (Lord Krishna) की भक्ति में रंगा नज़र आ रहा है. राधा वल्लभ मंदिर (Shri Radhavallabh Lal Ji Temple) में श्रद्धालु भक्ति और होली के रंगों (Holi Colors) से सराबोर दिखाई दिए. आज बिरज में होली रे रसिया और हाथी घोड़ा पालकी..समेत कई मधुर गीतों पर भक्त जमकर झूमे.

ट्रेंडिंग विडोज़