Pregnancy Symptoms: गर्भवती होने पर सबसे पहले दिखते हैं ये लक्षण, पता चल जाता है प्रेग्नेंट हैं या नहीं

Pregnancy Symptoms: गर्भवती होना किसी महिला के लिए अपने आप में सुखद अहसास होता है. यह उसकी जिंदगी में आने वाले मेहमान का संकेत होता है, जिसके बाद उसके रहन-सहन, खान-पान से लेकर हस स्तर में काफी कुछ बदलाव आता है. लेकिन, महिलाओं को गर्भवती होने का अहसास कब होता है? इसके क्या लक्षण हैं? जानिए इन सवालों के जवाबः

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 18, 2022, 06:23 AM IST
  • पीरियड्स मिस होना शुरुआती लक्षण
  • जी मचलाना या उल्टी होना भी है संकेत
Pregnancy Symptoms: गर्भवती होने पर सबसे पहले दिखते हैं ये लक्षण, पता चल जाता है प्रेग्नेंट हैं या नहीं

नई दिल्लीः Pregnancy Symptoms: गर्भवती होना किसी महिला के लिए अपने आप में सुखद अहसास होता है. यह उसकी जिंदगी में आने वाले मेहमान का संकेत होता है, जिसके बाद उसके रहन-सहन, खान-पान से लेकर हस स्तर में काफी कुछ बदलाव आता है. लेकिन, महिलाओं को गर्भवती होने का अहसास कब होता है? इसके क्या लक्षण हैं? जानिए इन सवालों के जवाबः

पीरियड्स मिस होना
पीरियड्स का मिस होना गर्भवती होने का शुरुआती लक्षण माना जाता है. पीरियड्स मिस होने पर महिलाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट कराती हैं. इसके अलावा गर्भवती होने पर हल्की ब्लीडिंग महसूस होती है, क्योंकि फर्टिलाइज्ड एग बच्चेदानी की लाइनिंग से चिपकने लगता है. इस प्रक्रिया में कुछ ब्लड वेसल्स फट जाती हैं.

वजाइनल डिस्चार्ज होना
गर्भवती होने पर महिलाओं के शरीर में हार्मोनल चेंजेज होने लगते हैं. इस कारण वजाइना की वॉल मोटी हो जाती है. इस वजह से वजाइना के सेल्स बढ़ने लगते हैं. इससे थोड़ा बहुत डिस्चार्ज हो सकता है. इसी तरह गर्भवती होने का लक्षण ब्रेस्ट में बदलाव होना भी है. ब्रेस्ट में भारीपन, झनझनाहट या छूने पर दर्द होना इसके लक्षणों में आता है.

थकान और कमजोरी महसूस होना
गर्भवती होने के दौरान शरीर में प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन बढ़ने लगते हैं. यह शिशु के विकास के लिए जरूरी होता है. लेकिन, यह हॉर्मोन मेटाबॉलिज्म को कमजोर कर देता है. थकान होने लगती है. खून की कमी हो सकती है.

उल्टी आना या जी मचलना
महिलाओं को पहला पीरियड मिस होने से पहले मॉर्निंग सिकनेस महसूस होने लगती है. हालांकि, कुछ महिलाओं को सुबह के बजाय दोपहर या शाम को भी ये हो सकती है. इसमें जी मचलना, उल्टी होना जैसे लक्षण हो सकते हैं.

इनके अलावा कुछ खाने की इच्छा करना, कमर दर्द या सिर दर्द, कब्ज, मूड चेंज और बार-बार पेशाब आना ये सब भी गर्भवती होने के लक्षण हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी चिकित्सकीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.)

यह भी पढ़ें: Home Remedy: ये 4 चीजें खाने के बाद भूल के भी ना पीएं पानी, वरना पड़ जाएंगे बुरी तरह बीमार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़