EPF Account: आधार को UAN नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानिए इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया

EPF Account: यदि आप इस दुविधा में हैं कि आपका UAN आधार से लिंक है या नहीं, तो इसे चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 20, 2023, 07:11 PM IST
  • UAN को आधार कर उठाएं बेनिफिट्स
  • Umang App से UAN को आधार से करें लिंक
 EPF Account: आधार को UAN नंबर से लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानिए इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया

EPF Account: सरकार ने नियोक्ताओं के लिए कर्मचारी सह रिटर्न (ECR) चालान जमा करने और अपने EPF खातों में रुपयों को ट्रांसफर करने के लिए UAN और आधार को एक साथ जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. 30 अप्रैल, 2021 को एक गजट अधिसूचना के माध्यम से, सरकार ने सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 की धारा 142 के अनुसार यह घोषणा की.

कैसे चेक करें UAN आधार से लिंक है या नहीं?
यदि आप निश्चित नहीं हैं कि आपका UAN आधार से लिंक है या नहीं, तो चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.

1. सदस्य सेवा पोर्टल पर जाएं: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

2. अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करके अपने खाते में लॉगिन करें.

3. एक बार सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, 'Manage' टैब के तहत 'KYC' विकल्प चुनें.

स्क्रीन पर verified documents tab पर जाएं. यदि आपका आधार नंबर दिखाया गया है और स्वीकृत है, तो इसका मतलब है कि यह UAN आधार से जुड़ा हुआ है.

हालांकि, यदि आधार नंबर verified documents tab के अंतर्गत नहीं दिखाया गया है, तो इसके मायने है कि आपको UAN को आधार से लिंक करना होगा.

Umang App से UAN को आधार से करें लिंक

1. Umang App को खोलें. 

2. UAN नंबर को डालें.

3. UAN  पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.

4. OTP सत्यापन के बाद, आधार की जानकारी दर्ज करें.

5. आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक और OTP भेजा जाएगा.

6. OTP वेरिफिकेशन के बाद, आधार को UAN  से जोड लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: शुरू होने जा रही है एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, इस राज्य के लोगों को मिलेगा फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़