वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह तो युजी चहल ने उठाया ये शॉकिंग कदम

चहल ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में हरियाणा के लिए दो मैच खेले, जिसमें 92.33 की औसत से तीन विकेट लिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 6, 2023, 11:00 PM IST
  • जानिए कैसा रहा चहल का करियर
  • कुलदीप को मिला टीम में मौका
वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह तो युजी चहल ने उठाया ये शॉकिंग कदम

नई दिल्लीः टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एशिया कप और वनडे विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. ऐसे में चहल ने बड़ा कदम उठाते हुए विदेशी लीग में खेलने का फैसला लिया है. चहल मशहूर क्लब केंट काउंटी की ओर से तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए दिखेंगे.

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
मौजूदा सीजन में केंट के लिए खेलने वाले चहल दूसरे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. इससे पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने जून और जुलाई में काउंटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में क्लब के लिए खेला था, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 13 विकेट लिए थे.

डिवीजन वन तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद चहल ने क्लब द्वारा जारी एक बयान में कहा, "इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलना मेरे लिए एक रोमांचक चुनौती है और मैं इसका बहुत इंतजार कर रहा हूं.चहल ने 33 प्रथम श्रेणी मैचों में 87 विकेट लिए हैं. लेकिन, उन्होंने कभी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.

ऐसा रहा है करियर
उन्होंने 72 एकदिवसीय मैचों में 27.13 की औसत से 121 विकेट लिए. जबकि, 80 टी20 में 8.19 की इकॉनमी रेट के साथ 96 विकेट भी लिए हैं. चहल ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में हरियाणा के लिए दो मैच खेले, जिसमें 92.33 की औसत से तीन विकेट लिए.

उधर, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन का मानना है कि जडेजा और कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना आदर्श संयोजन होगा. उन्होंने कहा, आपको यह देखना होगा कि सही संयोजन क्या है. अगर वे जडेजा और कुलदीप के साथ खेलते हैं तो यह अच्छा संयोजन होगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़