टी20 वर्ल्ड कप से होगी केएल राहुल, ईशान की छुट्टी? अफगानिस्तान टीम के ऐलान के बाद अटकलें तेज

भारत के एक पूर्व चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘रोहित और विराट पर फैसला सिर्फ चयन समिति नहीं ले सकती. बहुत कुछ दांव पर है, प्रसारक, प्रायोजक. आप दोनों में से सिर्फ एक को नहीं चुन सकते है. अजीत और उनकी टीम को यथास्थिति बनाए रखने की जरूरत थी.’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2024, 09:42 PM IST
  • जानें क्या है पूरा मामला
  • इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी
टी20 वर्ल्ड कप से होगी केएल राहुल, ईशान की छुट्टी? अफगानिस्तान टीम के ऐलान के बाद अटकलें तेज

नई दिल्लीः अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रविवार को भारतीय टीम में वापसी की. राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति ने 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए रोहित की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की. रोहित और कोहली ने इस प्रारूप में भारत के लिए अपना पिछला मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था.

सूर्या-हार्दिक चोटिल
वनडे विश्व कप में पंड्या की खुद की चोट और हाल ही में सूर्यकुमार यादव की मांसपेशियों में गंभीर समस्या के कारण शीर्ष क्रम में काफी अनुभवहीनता आ गई है. ‘पीटीआई-भाषा’ ने पिछले सप्ताह खबर दी थी कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए इन दोनों दिग्गजों को चुनने के लिए तैयार है. भारत के एक पूर्व चयनकर्ता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘रोहित और विराट पर फैसला सिर्फ चयन समिति नहीं ले सकती. बहुत कुछ दांव पर है, प्रसारक, प्रायोजक. आप दोनों में से सिर्फ एक को नहीं चुन सकते है. अजीत और उनकी टीम को यथास्थिति बनाए रखने की जरूरत थी.’ 

ईशान किशन की भी छुट्टी
टी20 टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा भी शामिल हैं जबकि इशान किशन की अनदेखी की गयी है. बीसीसीआई एक सूत्र ने बताया, ‘‘इशान इस बात से खुश नहीं था कि उसे टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे है और वह लगतार टीम के साथ यात्रा कर रहा था. वह अभी ब्रेक पर है और छुट्टियां मना रहा है.’’ बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह दिलचस्प होगा अगर उन्हें इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के लिए चुना जाता है जहां कोना भरत के विकेट के पीछे रहने की संभावना अधिक होगी.’

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है और रुतुराज गायकवाड़ खेलने के लिए अभी फिट नहीं हैं. हार्दिक की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में रखा गया है.   टी20 विश्व कप का आयोजन आईपीएल के ठीक बाद होगा.  अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की यह श्रृंखला विश्व कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी श्रृंखला होगी. 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़