IND vs ENG: ओवल में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली-सचिन की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं रोहित-धवन

 इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, जिसके बाद मंगलवार (12 जुलाई) से 3 मैचों की वनडे सीरीज का भी आगाज होने जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 12, 2022, 04:34 PM IST
  • हेड टू हेड में इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर है भारी
  • ओवल के मैदान पर लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
IND vs ENG: ओवल में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, गांगुली-सचिन की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं रोहित-धवन

नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया, जिसके बाद मंगलवार (12 जुलाई) से 3 मैचों की वनडे सीरीज का भी आगाज होने जा रहा है. लंदन के केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेले जाने इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ ही सीरीज का आगाज करना चाहेगी. सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों का आयोजन 14 (लॉर्डस) और 17 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड) को किया जाना है. सीमित ओवर्स प्रारूप में भारतीय टीम काफी शानदार लय में नजर आ रही है और वो वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

भारतीय टीम में शिखर धवन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह की वापसी हो रही है, जो कि इस मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहने वाले हैं. मैच से पहले आइये एक नजर इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स और दोनों टीमों के बीच रहे हेड टू हेड आंकड़ों पर नजर डालते हैं.

हेड टू हेड में इंग्लैंड का पलड़ा भारत पर है भारी

हेड टू हेड आंकड़े: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच अब तक 103 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 43 बार इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं पर भारतीय टीम ने 55 बार जीत हासिल की है. इस दौरान दो मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं तो वहीं पर एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 42 बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 22 बार जीत हासिल की तो वहीं पर भारतीय टीम ने 16 बार जीत हासिल की है. इस दौरान सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा है तो वहीं पर 3 मैच बेनतीजा रहा है.

ओवल के मैदान पर बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

6- रोहित शर्मा और शिखर धवन (111 पारियों  में 4994 रन) को पारी का आगाज करते हुए 5000 रन पूरा करने के लिये सिर्फ 6 रन की दरकार है. ऐसा करते ही वो पारी का आगाज करते हुए 5000 रन बनाने वाली दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन जायेगी. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (136 पारियों में 6609 रन) का नाम पहले पायदान पर काबिज है.

96 – भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अब तक 9283 रन बना चुके हैं और अगर वो इस मैच में 96 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बैटर बन जायेंगे. वह इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) को पीछे छोड़ देंगे.

5 – रोहित शर्मा (845) को वनडे प्रारूप में 850 चौके पूरे करने के लिये महज 5 बाउंड्रीज की दरकार है.

1 – मैदान पर उतरते ही जोस बटलर सभी प्रारूपों को मिलाकर अपना 300वां मैच खेलते नजर आयेंगे.

1 – शिखर धवन मैदान पर उतरते ही (149) अपना 150वां वनडे मैच पूरा कर लेंगे.

9 – जो रूट (491) वनडे क्रिकेट में 500 चौके पूरा करने के लिये 9 चौकों की दरकार है. 

53 – श्रेयस अय्यर (947) को वनडे प्रारूप में 1000 रन पूरा करने के लिये महज 53 रन की दरकार है.

6 – जोस बटलर (144) को वनडे क्रिकेट में 150 छक्के पूरा करने के लिये 6 छक्कों की दरकार है.

5 – रोहित शर्मा (245) को 50 ओवर प्रारूप में 250 छक्के पूरा करने के लिये 5 छक्कों की दरकार है.

2 – जॉनी बेयरस्टो (3498) को वनडे क्रिकेट में 3500 रन पूरा करने के लिये महज 2 रन की दरकार है.

1 – ओवल में सिर्फ एक छक्का लगाते ही रवींद्र जडेजा (49) वनडे प्रारूप में छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे.

1 – रोहित शर्मा इस मैच में उतरते ही अपनी 100वीं पारी खेलते नजर आयेंगे.

81 – वनडे प्रारूप में 2000 रन पूरा करने के लिये मोइन अली (1919) को सिर्फ 81 रन की दरकार है.

3 – इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाते ही जेसन रॉय (5497) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5500 रन पूरा कर लेंगे.

4 – रविंद्र जडेजा (46) को वनडे क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के लिये सिर्फ 4 विकेट की दरकार है.

40 – जो रूट (17460) को सभी प्रारूप में 17500 रन पूरा करने के लिये सिर्फ 40 रन की दरकार है. 

2 – 50 ओवर्स प्रारूप में 150 विकेट पूरा करने के लिये मोहम्मद शमी (148) को सिर्फ दो विकेट की दरकार है.

7 – वनडे प्रारूप में चौकों का शतक पूरा करने के लिये श्रेयस अय्यर (93) और हार्दिक पांड्या (93) को 7 बाउंड्रीज की दरकार है.

5 – वनडे क्रिकेट में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के लिये अक्षर पटेल (45) को 5 विकेट की दरकार है.

इसे भी पढ़ें- विलेन साबित होगी केएल राहुल की टीम में वापसी, खतरे में पड़ सकती है इस खिलाड़ी की जगह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़