CSK vs SRH: धोनी के इन दो धुरंधरों ने घरेलू मैदान में किया जबरदस्त प्रदर्शन, हैदराबाद को हराया

CSK vs SRH: रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेवॉन कॉन्वे के 57 गेंद में नाबाद 77 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. जवाब में चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बनाये. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 22, 2023, 06:24 AM IST
  • नाबाद रहे डेवॉन कॉन्वे
  • 9वें नंबर पहुंची SRH
CSK vs SRH: धोनी के इन दो धुरंधरों ने घरेलू मैदान में किया जबरदस्त प्रदर्शन, हैदराबाद को हराया

नई दिल्लीः CSK vs SRH: रविंद्र जडेजा की अगुवाई में अपने स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेवॉन कॉन्वे के 57 गेंद में नाबाद 77 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सनराइजर्स हैदराबाद सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. जवाब में चेन्नई ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 138 रन बनाये. 

नाबाद रहे डेवॉन कॉन्वे
डेवॉन कॉन्वे 57 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं रूतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंद में 35 रन बनाये जिसमें दो चौके शामिल थे. कॉन्वे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले में 50 रन जोड़े. इस जीत के साथ चेन्नई छह मैचों में आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है. 

9वें नंबर पहुंची SRH
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी छह मैचों में आठ अंक हैं लेकिन बेहतर रनरेट के कारण वे पहले और दूसरे स्थान पर हैं. सनराइजर्स छह मैचों में चार अंक लेकर दस टीमों में नौवें स्थान पर हैं. इससे पहले चेन्नई के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स को खुलकर खेलने ही नहीं दिया. जडेजा ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये. 

अभिषेक ने बनाए सर्वाधिक रन
सनराइजर्स के लिये सर्वाधिक 34 रन अभिषेक शर्मा ने बनाये. हैरी ब्रूक (18) और शर्मा ने पहले विकेट के लिये 35 रन जोड़े जबकि शर्मा और राहुल त्रिपाठी (21) ने दूसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी की. मध्यक्रम में कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बन सकी और हैदराबाद के बल्लेबाज रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे. 

जडेजा और तीक्षणा ने के बेहतर गेंदबाजी
जडेजा और महीश तीक्षणा ने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को बांधे रखा. महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें से 15वें ओवर के बीच लगातार स्पिनरों से गेंदबाजी कराई. जडेजा ने शर्मा , त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल (दो) को पवेलियन भेजा. स्पिनरों का इतना दबदबा था कि 10.3 ओवर के बाद सनराइजर्स के बल्लेबाज अगले छह ओवर तक कोई चौका नहीं लगा सके. 

ब्रूक ने तुषार देशपांडे को दो चौके लगाये, लेकिन आकाश सिंह की गेंद पर रूतुराज गायकवाड़ को कैच देकर लौटे. तीसरे ओवर में सिंह को पहला छक्का जड़ने वाले शर्मा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया लेकिन वह जडेजा का पहला शिकार बने. 

अग्रवाल को मिला जीवनदान
अजिंक्य रहाणे ने डीप में उनका अच्छा कैच लपका. वहीं अग्रवाल एक बार जडेजा की गेंद पर लपके जाने से बचे लेकिन इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके. जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टम्पिंग करके उन्हें पवेलियन भेजा. 

यह भी पढ़िएः IPL 2023: कब और कहां होगा टाटा आईपीएल 2023 का फाइनल? बीसीसीआई ने किया तारीख का ऐलान

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़