बेटियों को लेकर बोनी कपूर का ये प्लान सुन परेशान हो गई थीं श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खबरों में आ जाती हैं. अब फिर से एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है कि उनके चाहने वाले भी हैरान रह गए हैं.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : May 3, 2024, 12:52 PM IST
    • जाह्नवी ने बताया पिता का प्लान
    • श्रीदेवी भी सुनकर हो गई थीं हैरान
बेटियों को लेकर बोनी कपूर का ये प्लान सुन परेशान हो गई थीं श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों की वजह से अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. लगातार एक्ट्रेस कई बडे़ प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर रही हैं और हर बार खुद को साबित कर रही हैं. अपनी फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस निजी जिंदगी की वजह भी काफी चर्चा में रहती हैं, साथ ही वह मां श्रीदेवी को लेकर भी अक्सर कई बातें बताती रहती हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने पिता बोनी कपूर के प्लान को लेकर खुलासा किया है.

जाह्नवी ने बताया पिता का प्लान

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जाह्नवी ने बताया कि उनके पिता ने अपनी दोनों बेटियों खुशी और उन्हें लेकर क्या प्लान बनाया है. एक्ट्रेस ने यहां बताया कि वह कौन सी चीज है जिसे उनके पिता चाहते हैं कि जाह्नवी और खुशी शादी से पहले ही कर लें. एक्ट्रेस ने कहा कि पिता का यह प्लान सुन उनकी मां श्रीदेवी भी काफी परेशान हो गई थीं. जाह्नवी ने बताया, 'पापा चाहते हैं कि उनकी बेटियां शादी से पहले ही पूरी दुनिया देख लें, ताकि शादी के बाद हमारे पतियों पर यह दबाव न रहे कि उन्हें हमें कहीं घूमाना है.'

बेटियों को पहले ही दिखा देना चाहते हैं पूरी दुनिया

जाह्नवी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'पापा चाहते हैं कि हम शादी के अपने पतियों को बता सकें कि मेरे पापा ने ये सारी जगहें हमें पहले ही घूमा दी हैं. ऐसे में उन्होंने घूमने का एक बहुत लंबा-चौड़ा प्लान तैयार किया हुआ था, इसे देख मम्मी भी परेशान हो गई थीं. हालांकि, बाद में जब वह घूमने निकलीं तो उन्होंने काफी एंजॉय किया.'

जाह्नवी ने बिताए खूबसूरत पल

जाह्नवी कपूर ने कहा, "हमारे साथ जीप में हमेशा हमारे कुक रामू हुआ करते थे, जो कुक से ज्यादा पापा के जिगरी दोस्त बन गए थे. हम अपने साथ मिर्च भी लेकर जाते थे, क्योंकि पापा को विदेशी मिर्च तीखी नहीं लगती थी. रोम और इटली की छोटी-छोटी सड़कों पर हम अपनी बड़ी जीप लेकर जाते थे. इस दौरान हम साउथ इंडियन गाने बजाते थे.'

इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी

दूसरी ओर जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें 'मिस्टर एंड मिसेज माही', 'देवर- पार्ट वन' और 'उलझ' टाइटल से बन रही फिल्मों में देखा जाने वाला है. जाह्नवी के चाहने वाले उन्हें नए अंदाज में पर्दे पर देखने के लिए एक बार फिर से बेताब हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी अपने हर किरदार में खुद को ढालने के लिए कड़ी मेहनत करती दिखती हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे हुईं अस्पताल में भर्ती, फोटोज सामने आते ही क्यों एक्ट्रेस पर भड़के लोग?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़