अरशद वारसी के हाथ लगा जैकपॉट, अक्षय कुमार-संजय दत्त के साथ इस बिग बजट फिल्म में आएंगे नजर

Arshad Warsi Welcome 3: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में एक धमाकेदार इंटरव्यू दिया है. इतना ही नहीं इश दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की. एक्टर ने कंफर्म किया की वह  'वेलकम 3' में नजर आने वाले हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jul 17, 2023, 05:05 PM IST
  • अरशद वारसी के पास फइल्मों की लगी लाइन
  • पिछली बार असुर 2 में मचाया था धमाल
अरशद वारसी के हाथ लगा जैकपॉट, अक्षय कुमार-संजय दत्त के साथ इस बिग बजट फिल्म में आएंगे नजर

नई दिल्ली: Arshad Warsi Welcome 3: साल 2007 में आई में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), नाना पाटेकर (Nana Patekar) और अनिल कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम' (Welcome) ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इसके बाद साल 2015 में वेलकम का सीक्वल रिलीज हुआ 'वेलकम बैक'. वहीं अब फिल्म की तीसरी किस्त आने की पूरी तैय़ारी हो चुकी है. फिल्म में अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार-संजय दत्त  भी नजर आएँगे.

अरशद वारसी ने किया कंफर्म

एक्टर अरशद वारसी ने 'वेलकम 3' को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक्टर ने हाल में दिए इंटरव्यू में बताया कि वैलकम 3  उनके साथ अक्षय कुमार और संजय दत्त भी लीड रोल में दिखेंगे. एक्टर ने कहा, 'वेलकम 3 की स्केल, उसकी कोस्ट, उसका क्लाइमेक्स सब कुछ मजेदार होने वाला है. यह लाइफ से कहीं अधिक बड़ी थिएटेरिकल फिल्म है, जिसका मैं हिस्सा बनने वाला हूं. इस फिल्म में मैं, अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल और भी बहुत सारे एक्टर होंगे.'

क्या बोले अरशद वारसी

अरशद वारसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "सिनेमा बदल गया है. अब थिएटरों में रिलीज होने वाली सभी फिल्में सुपरहीरो वाली हैं. मैं खुद को उसी तरह देख रहा हूं. इन बड़ी फिल्मों में छोटा-मोटा काम करना मुझे अच्छा नहीं लगता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

मेरे लिए नौकरी में संतुष्ट होना बेहद जरूरी है. ये ऐसी फिल्में हैं जो मुझे ढेर सारा पैसा देंगी. मुझे जो प्रस्ताव मिले हैं, वह मुझे कुछ खास पसंद नहीं आए.'

अरशद का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अरशद वारसी इन दिनों 'असुर 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. अरशद वारसी, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धि डोगरा और वरुण सोबती स्टारर यह फिल्म 1 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई थी. इस सीरीज में अरशद वारसी एक पुलिस अफसर रोल में दिखे हैं. यह सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई है.

इसे भी पढ़ें: Ileana D’cruz Boyfriend Photo: इलियाना डिक्रूज शेयर की डेट नाइट की फोटोज, रिवील किया BF का फेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़