Aaj ka Rashifal: कर्क ने किया ये काम तो हाथ से निकल सकते हैं बड़े मौके, जानें गुरुवार का राशिफल

Aaj ka Rashifal: कर्क राशि के जातक आर्थिक अवसरों को लेकर थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ बड़े मौके हाथ से निकल सकते हैं. घर में सबको साथ लेकर चलने की नाकाम कोशिश करेंगे.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : May 16, 2024, 06:13 AM IST
  • जानें आज का राशिफल
  • कैसा रहेगा आपका दिन
Aaj ka Rashifal: कर्क ने किया ये काम तो हाथ से निकल सकते हैं बड़े मौके, जानें गुरुवार का राशिफल

नई दिल्लीः Aaj ka Rashifal: कर्क राशि के जातक आर्थिक अवसरों को लेकर थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ बड़े मौके हाथ से निकल सकते हैं. घर में सबको साथ लेकर चलने की नाकाम कोशिश करेंगे.

मेष
आपके कुछ नए लोगों से संपर्क बढ़ेंगे. व्यवहार में मधुरता बनाए रखें. जीवन स्तर में पहले से सुधार आएगा. उधार दिया हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है.

वृष
कुछ संवेदनशील मामलों में सावधानी बरतें. शेयर बाजार में अपने धन का निवेश करने वालों को ज्यादा ध्यान लगाने से बचना होगा. नया वाहन खरीद सकते हैं.

मिथुन
कामकाज की तलाश कर रहे लोग अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं. कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. बिजनेस में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.

कर्क
आर्थिक अवसरों को लेकर थोड़ा सोच विचार कर सकते हैं, लेकिन इससे कुछ बड़े मौके हाथ से निकल सकते हैं. घर में सबको साथ लेकर चलने की नाकाम कोशिश करेंगे.

सिंह
आज का दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आप अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे. आपके मन की कोई इच्छा पारू होगी. नौकरी में अपनी गलतियों को दोहराने से बचें.

कन्या
आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी. व्यवसाय में दीर्घकालीन योजनाओं की फिर से शुरू कर सकते हैं. एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा.
 
तुला
आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है. सांस्कृतिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी. 

वृश्चिक
बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा है. दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी. स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा. साझेदारी में काम करना आपके लिए बेहतर रहेगा.

धनु
करियर को लेकर अच्छा ऑफर आ सकता है. अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिल सकती है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकता है. किसी यात्रा पर जाते समय सावधानी बरतें.
 
मकर
कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं. आप किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए सतर्क रहें, वरना यह लंबा लटक सकता है.
 
कुंभ
कोई भी निर्णय जल्दबाजी में न लें. पारिवारिक रिश्ते सामान्य बनाए रखें. संपत्ति संबंधित विवाद में आपको जीत मिल सकती है. अपनी परंपराओं को निभाने में कसर नहीं छोड़ेंगे.

मीन
व्यवसाय के मामले में आसानी से मदद मिल जाएगी. भाई-बंधुओं का सहयोग भी मिलता दिख रहा है. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. अटके काम पूरे होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़