US: निक्की हेली ने चीन-पाकिस्तान को बताया ‘दुश्मन देश', कहा- राष्ट्रपति बनी तो रोकूंगी एक-एक पैसे की फंडिंग
Advertisement
trendingNow11587270

US: निक्की हेली ने चीन-पाकिस्तान को बताया ‘दुश्मन देश', कहा- राष्ट्रपति बनी तो रोकूंगी एक-एक पैसे की फंडिंग

US NEWS: दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत ने कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन राष्ट्रपति प्रशासन दोनों ने पिछले साल विदेशी सहायता पर 46 अरब डॉलर खर्च किए हैं, जो चीन पाकिस्तान और इराक जैसे देशों को दिए गए.

साभार-fb/ Nikki Haley

Nikki Haley News: भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली, जिन्होंने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है,  ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आती हैं, तो वह अमेरिका से नफरत करने वाले देशों को दी जा रही विदेशी मदद में हर प्रतिशत की कटौती करेंगी। इसमें चीन, पाकिस्तान और अन्य विरोधी शामिल हैं क्योंकि ‘एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों को भुगतान नहीं करता है.’

न्यूयॉर्क पोस्ट में एक ऑप-एड में, दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत ने कहा कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन राष्ट्रपति प्रशासन दोनों ने पिछले साल विदेशी सहायता पर 46 अरब डॉलर खर्च किए हैं, जो चीन पाकिस्तान और इराक जैसे देशों को दिए गए.

'एक-एक प्रतिशत की कटौती करूंगी'
दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर ने कहा,  ‘मैं उन देशों को दी जा रही विदेशी सहायता में एक-एक प्रतिशत की कटौती करूंगी जो हमसे नफरत करते हैं. एक मजबूत अमेरिका बुरे लोगों का भुगतान नहीं करता है. हमारे लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद मत करो. केवल वही नेता हमारे भरोसे के लायक हैं जो हमारे दुश्मनों खिलाफ और और हमारे दोस्तों के साथ खड़े हैं.‘

हेली के मुताबिक अमेरिका ने पिछले साल विदेशी सहायता पर 46 अरब डॉलर खर्च किए. उन्होंने कहा कि करदाताओं को यह जानना चाहिए कि उनका पैसा कहां और किस लिए दिया जा रहा है. वे यह जानकर चौंक जाएंगे कि इसका अधिकांश हिस्सा अमेरिकी विरोधी देशों और कामों की फंडिंग में चला जाता है.

'बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता फिर से शुरू कर दी'
हेली ने लिखा, ‘बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्तान को सैन्य सहायता फिर से शुरू कर दी और अमेरिकी करदाता अभी भी हास्यास्पद पर्यावरण कार्यक्रमों के लिए कम्युनिस्ट चीन को पैसा देते हैं. हम बेलारूस को पैसा देते हैं, जो रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतिन का सबसे करीबी सहयोगी है. हम कम्युनिस्ट क्यूबा को भी पैसा देते हैं - एक देश जिसे हमारी अपनी सरकार ने आतंकवाद के राज्य प्रायोजक के रूप में नामित किया है.’

हेली ने लिखा, ‘यह सिर्फ जो बाइडेन नहीं है. यह दोनों पार्टियों के अध्यक्षों के तहत दशकों से हो रहा है. हमारी विदेशी सहायता नीतियां अतीत में अटकी हुई हैं. वे आम तौर पर ऑटोपायलट पर काम करती हैं, जिसमें उन देशों के आचरण के लिए कोई विचार नहीं किया जाता जो हमारी मदद प्राप्त कर रही हैं.’

'चीन और ईरान को की गई मदद'
हेली ने लिखा कि ‘हास्यास्पद पर्यावरण कार्यक्रम’ के लिए करदाताओं का पैसा चीन पर भी बर्बाद किया जा रहा है. ‘अमेरिकी करदाता अभी भी हास्यास्पद पर्यावरण कार्यक्रमों के लिए कम्युनिस्ट चीन को पैसा देते हैं, इसके बावजूद कि चीन अमेरिकियों के लिए स्पष्ट खतरा है.’

हेली ने कहा कि अमेरिका ने ईरान को 2 अरब डॉलर की सहायता दी, भले ही वहां की सरकार ईरान में हत्यारे ठगों के करीब पहुंच रही है जो ‘अमेरिका की मौत!’ के नारे लगाते हैं और सेना पर हमले करते हैं.’

15 फरवरी को व्हाइट हाउस के लिए अपना 2024 अभियान शुरू करने वाली हेली ने कहा कि उनका उद्देश्य अमेरिका की ताकत, राष्ट्रीय गौरव और लोगों के विश्वास को बहाल करना है.

हेली राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने वाली रिपब्लिकन पार्टी की पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं. हेली ने खुद को रिपब्लिकन पार्टी के लिए एक नया भविष्य गढ़ने वाले भारतीय प्रवासियों की गर्वित बेटी के रूप में पेश किया.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news