Russia Ukraine War: पुतिन के 'पक्के दोस्त' ने पश्चिमी देशों की नाक में अकेले ही कर दिया दम, जानिए कैसे?
Advertisement
trendingNow11872344

Russia Ukraine War: पुतिन के 'पक्के दोस्त' ने पश्चिमी देशों की नाक में अकेले ही कर दिया दम, जानिए कैसे?

Russia-North Korea Relations: व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के पक्के दोस्त ने अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देशों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आइए जानते हैं कि पुतिन का ये साथी कौन है, जिससे पश्चिम परेशान है?

Russia Ukraine War: पुतिन के 'पक्के दोस्त' ने पश्चिमी देशों की नाक में अकेले ही कर दिया दम, जानिए कैसे?

Kim-Putin Meeting Update: उत्तर कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) बीते 3 दिनों से रूस (Russia) में हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भी किम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बुधवार को मुलाकात के बाद से ही दोनों नेता रूस के कई शहरों में साथ देखे गए. पुतिन और किम के बीच की केमेस्ट्री की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. ये दुनिया के दो सबसे चर्चित नेताओं का याराना है. वो याराना जिसे देखकर यूक्रेन और पश्चिमी देश चिढ़ रहे हैं. रूस में पुतिन ने किम जोंग को उनकी फेवरेट कार की सवारी करवाई है. ये घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है. रूस के वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम शहर में दोनों नेताओं की सीक्रेट मीटिंग के बाद पुतिन ने अपने दोस्त को अपनी कार दिखाई थी.

पुतिन और किम की पक्की दोस्ती

बता दें कि पुतिन ने किम को अपनी कार सिर्फ दिखाई नहीं बल्कि किम को उस कार में बैठाकर अपने साथ घुमाया भी है. कार की सवारी के दौरान किम और पुतिन एक साथ बैक सीट पर बैठे थे. किम जोंग उन बड़े कार लवर माने जाते हैं, इससे पहले साल 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप की कार के साथ भी किम को देखा गया था. सिंगापुर में दोनों नेताओं की मुलाकात के बीच ट्रंप ने किम को अपनी कार दिखाई थी. ये 2 तस्वीरें बताती हैं कि किम जोंग कितने बड़े कार लवर हैं.fallback

किम के दौरे से टेंशन में क्यों है अमेरिका?

बीते 3 दिनों से किम जोंग उन रूस में मौजूद हैं. अपने देश की राजधानी प्यॉन्ग यॉन्ग से करीब 780 किलोमीटर का सफर करके किम जोंग रूस पहुंचे थे. रूस पहुंचने के बाद बुधवार को किम जोंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई. बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमूर क्षेत्र में स्थित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम में किम के साथ सीक्रेट मीटिंग भी की है. विदेशी मीडिया के मुताबिक, युद्ध में लड़ने के लिए उत्तर कोरिया रूस को हथियार देने वाला है और उसी सिलसिले में दोनों नेताओं ने सीक्रेट मीटिंग की. हालंकि, अभी तक ऐसी डील की पुष्टी नहीं हुई.fallback

पुतिन करेंगे उत्तर कोरिया का दौरा?

इसके अलावा, किम जोंग उन ने व्लादिमीर पुतिन को प्यॉन्ग यॉन्ग आने का न्योता भी दिया. कहा जा रहा है कि पुतिन ने इस न्योते के स्वीकार भी कर लिया. हालांकि, इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. तमामा अटकलों के बीच, आज पुतिन और किम जोंग उन एक फाइटर जेट बनाने वाले प्लांट का दौरा करने वाले हैं. दौरे से पहले किम जोंग उन रूस के उस शहर में पहुंच गए हैं जहां ये प्लांट मौजूद है.

हालांकि, किम जोंग उन कब तक रूस में रहेंगे. इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मगर, जिस तरह से दोनों देशों की करीबियों झलक रही हैं. उससे पश्चिमी देशों खासकर अमेरिका को मिर्ची जरूर लग रही है.

Trending news