इन 5 झूठ से रिलेशनशिप में आती है नई जान, पार्टनर का खींचने लगता है ध्यान

नहीं बोलना चाहिए झूठ

अक्सर हमारे बड़ो द्वारा सीख दी जाती है कि हमें कभी किसी से झूठ नहीं बोलना चाहिए.

खो देते हैं कीमती चीजें

लेकिन हमारे जीवन में कई मौके ऐसे आते हैं, जब हम सच बोलकर अपना कीमती चीज खो देते हैं.

झूठ बोलकर

वहीं, कई मौके ऐसे भी आते हैं, जब छोटी मोटी झूठ बोलकर हम अपनी कीमती चीजों को वापस पा लेते हैं.

रिलेशनशिप मजबूत करने के उपाय

ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 झूठों के बारे में, जिन्हें बोलकर हम सभी अपने रिलेशनशिप में मजबूती ला सकते हैं.

पसंद न होने पर भी करें तारीफ

एक्सपर्ट के अनुसार यदि आपका पार्टनर आपको कोई गिफ्ट दें और वह गिफ्ट आपको पसंद न हो फिर आप उसकी तारीफ करें और गिफ्ट के लिए उनकी प्रशंसा करें.

बढ़ा रहता है पार्टनर का मनोबल

अपने पार्टनर को हमेशा 'तुम सब कुछ अच्छी तरह से संभालते हो' यह लाइन बोलते रहे. इससे आपके पार्टनर का मनोबल बढ़ा रहता है.

खाने की करें तारीफ

अगर आपके साथी ने प्यार से आपके लिए कुछ बनाया है और वो चीज आपको पसंद न आए फिर भी उसकी तारीफ करें. इससे आपके संबंध में मिठास आती है.

न उड़ाएं मजाक

कभी भी अपने साथी का मजाक न उड़ाए. अगर आपके साथी ने कोई नया लुक अपनाया है और आपको वह लुक पसंद नहीं है फिर उसकी तारीफ करते रहे.

न होने दें एहसास

अक्सर कई बार व्यस्तता की वजह से हम अपने साथी को भूल जाते हैं, लेकिन उसे इस बात का कभी भी एहसास न होने दें. उससे हमें यही कहें कि मुझे आपकी बहुत याद आ रही है.