IPL के बदकिस्मत कप्तान जो हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार

सौरव गांगुली

IPL के पहले सीजन में दिग्गज सौरव गांगुली डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 91 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे थे.

गौतम गंभीर

IPL 2012 में गौतम गंभीर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. गंभीर आरसीबी के खिलाफ मैच में 93 रन पर आउट हो गए थे.

विराट कोहली

आरसीबी के कप्तान रहे विराट साल 2013 में दिल्ली के खिलाफ मैच में बदकिस्मती से 99 के स्कोर पर आउट हो गए थे.

डेविड वॉर्नर

दिग्गज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2015 में KKR के खिलाफ शानदार बैटिंग करते नजर आए. लेकिन 91 रन पर विकेट दे बैठे थे.

IPL 2016

IPL 2016 में भी वॉर्नर शतक के करीब आकर आउट हुए. उन्होंने 92 रन पर अपना विकेट गंवा दिया था.

रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम आईपीएल में 2 शतक हैं. लेकिन IPL 2018 में रोहित सेंचुरी से चूके थे. उन्होंने 94 रन पर अपना विकेट गंवाया था.

केएल राहुल

बदकिस्मत कप्तानों में राहुल का भी नाम है. IPL 2021 में RR के खिलाफ मैच में राहुल 91 रन पर आउट हुए.

डु प्लेसी

आरसीबी के मौजूदा कप्तान डु प्लेसी भी इस लिस्ट में हैं. उन्होंने 2022 में लखनऊ के खिलाफ 96 रन पर अपना विकेट गंवाया था.

ऋतुराज गायकवाड़

IPL 2024 में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी इस लिस्ट में आ गए हैं. CSK vs SRH मैच में गायकवाड़ 98 रन पर आउट हुए.

VIEW ALL

Read Next Story