बार-बार मुंह में छाले पड़ना जानलेवा बीमारी का संकेत

छाले पड़ना एक आम समस्या

मुंह में छाले पड़ना एक आम समस्या है. मगर ये समस्या बार बार हो रही है तो ये शरीर में गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

कम पानी पीना

आमतौर पर लोगों को अगर मुंह में छाला पड़ता है तो ये कम पानी पीना और गर्म तासीर वाली चीजों के सेवन करने से होता है.

विटामिन बी 12

इसके अलावा मुंह में छाले पड़ने का एक कारण शरीर में विटामिन बी 12 की कमी भी होती है.

ओरल कैंसर का लक्षण

हेल्थलाइन की रिपोर्ट की माने तो अगर ये समस्या लंबे समय तो होती है तो ये ओरल कैंसर का लक्षण हो सकता है.

ओरल कैंसर का लक्षण 1

ओरल कैंसर का सबसे बड़ा लक्षण होता है कि मुंह में लाल धब्बा और सफेद धब्बा दिखने लगते हैं.

दूसरा लक्षण

मुंह में दर्द होना और जलन होना. साथ ही कुछ भी निगलना में कठिनाई होना.

तीसरा लक्षण

जीभ का सूज जाना और जीभ को हिलाने में कठिनाई होना.

चौथा लक्षण

मुंह में हुए छाले या घाव का जल्दी ठीक न होना और अगर ठीक हो जाए तो बहुत कम समय के अंतराल पर दोबारा हो जाना.

डॉक्टर से परामर्श

अगर किसी को भी ये लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

VIEW ALL

Read Next Story