इन 10 आदतों से पता चलता है कि आप एक्सट्रोवर्ट हैं

1. आपको नेटवर्किंग पसंद है

एक्सट्रोवर्ट लोगों का नेटवर्क स्ट्रॉन्ग होता है, आप नए दोस्त बनाने में झिझक महसूस नहीं करते और ओल्ड फ्रेंड से कॉन्टैक्ट में रहते हैं

2. पब्लिक स्पीकिंग

अगर आपको पब्लिक में कुछ बोलना पड़े तो आपको ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं होती

3. अकेले रहना पसंद नहीं

अगर आप एक्सट्रोवर्ट हैं तो आप छुट्टियों में अकेले रहना पसंद नहीं करते, आप दोस्तों से मिलने का प्लान बनाते हैं

4. बातूनी

आप अक्सर लोगों के बीच रहने पर बात करना पसंद करते हैं, चुप्पी अच्छी नहीं लगती

5. सोचकर बोलना

आप कई बार बोलने से पहले थोड़ा सोचते जरूर हैं

6. प्रैक्टिकल

एक्सट्रोवर्ट लोग अपनी लाइफ को लेकर काफी प्रैक्टिकल होते हैं

7. सोशल मीडिया लवर

चूंकि आप सोशल कॉन्टैक्ट तरजीह देते हैं तो इसलिए आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पसंद आता है

8. लीडरशिप

एक्सट्रोवर्ट लोगों में अक्सर लीडरशिप क्वालिटी होती है, वो एक अच्छे नेता साबित हो सकते हैं

9. पसंद आएं

आप चाहते हैं कि ज्यादातर लोग आपको पसंद करें

10. पॉजिटिव

एक्सट्रोवर्ट लोगों में अक्सर पॉजिटिव देखी जाती है जो उनकी पर्सनालिटी को बेहतर बनाती है

VIEW ALL

Read Next Story