टिहरी-भाखड़ा नांगल बांध टूट जाएं तो कैसा होगा मंजर? AI ने दिखाईं खौफनाक तस्वीरें

पूरी दुनिया में बांध बनाए जाते हैं ताकि जलाशय में पानी को जमा किया जा सके.

साथ ही बाढ़ को रोकने, संपत्ति को होने वाले नुकसान से भी ये काफी हद तक मददगार साबित होते हैं. इनसे बिजली बनाने का भी काम होता है.

लेकिन क्या होगा अगर भारत या दुनिया का कोई बांध टूट जाए. चलिए आपको बताते हैं.

पिछले साल लीबिया में मंसूर और डेरना बांध टूट गए थे, जिस वजह से हजारों लोग मारे गए और 30 हजार से ज्यादा बेघर हो गए.

भारत में भाखड़ा नांगल सबसे बड़ा बांध है. जबकि ज्यादा ऊंचाई पर टिहरी बांध स्थित है.

अगर टिहरी बांध टूटा तो उस तबाही की कल्पना तक नहीं की जा सकती. इसका असर बंगाल तक पड़ सकता है.

मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर जैसे शहरों में 8 से 10 मीटर तक पानी भर जाएगा. हरिद्वार और ऋषिकेश नक्शे से गायब हो सक

दूसरी ओर भाखड़ा और नांगल बांध को ऐसे बनाया गया है कि ये भी टूट नहीं सकते. लेकिन टूटे तो पंजाब और हरियाणा के निचले इलाके डूब जाएंगे.

अगर बहाव ज्यादा तेज हुआ तो हरियाणा व पंजाब के आधे हिस्से के अलावा पाकिस्तान का एक हिस्सा भी ये बहा ले जाएगा.

इससे लाखों लोगों की मौत हो जाएगी और प्रभावित जमीन पर फिर से खेती नहीं हो जाएगी, जिससे अकाल जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.

इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली पैदा होती है और इनके टूटने से जो किल्लत होगी, उसकी कल्पना ही झकझोर कर रख देती है.

VIEW ALL

Read Next Story