टेनिस-सिंगिंग के शौकीन, वॉरफेयर के एक्सपर्ट; ऐसे हैं नए Navy चीफ

भारत की नेवी को उसका अगला नौसेना अध्यक्ष मिल गया है. नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को नया नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है.

रक्षा मंत्रालय से जारी सर्कुलर के मुताबिक वॉइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल को नौसेना प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे. उसी दिन मौजूदा नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार रिटायर हो रहे हैं.

दिनेश त्रिपाठी ने कई बेहद जरुरी ऑपरेशंस को अपनी निगरानी में कामयाबी के साथ पूरा किया है. इसमें मुंबई में पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर, डायरेक्टर ऑफ नेवल ऑपरेशन्स, प्रिंसिपल डायरेक्टर नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशन्स और भी कई ऑपरेशन्स शामिल है.

वाइस एडमिरल त्रिपाठी वर्तमान में नौसेना के उपप्रमुख हैं. बता दें, कि त्रिपाठी का जन्म 15 मई 1964 में हुआ था.

दिनेश त्रिपाठी को किशोर कुमार के गाने गाना बेहद पसंद है. साथ ही वह टेनिस और बैडमिंटन के भी शौकीन है.

दिनेश त्रिपाठी की पत्नी शशि एक कलाकार हैं और उनका बेटा एक वकील है.

दिनेश त्रिपाठी सैनिक स्कूल रीवा और नेशनल डिफेंस एकेडमी, खडकवासला के स्टूडेंट रहे हैं. वे डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने गोवा के नेवल वॉर कॉलेज और नेवल वॉर कॉलेज यूएसए से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

उन्हें 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना की एग्जीक्यूटिव ब्रांच में अपॉइंट किया गया था. कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर स्पेशलिस्ट त्रिपाठी अब तक करीब 39 सालों तक नौसेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

दिनेश त्रिपाठी को थिमैया मेडल से सम्मानित भी किया गया था. साथ ही उन्होंने 2007-2008 में रोड आइलैंड के न्यूपोर्ट स्थित यूएस नेवल वॉर कॉलेज में नेवल हायर कमांड कोर्स और नेवल कमांड कॉलेज में भी हिस्सा लिया था.

इस दौरान उन्होंने रॉबर्ट ई बेटमैन इंटरनेशनल पुरस्कार जीता था. साथ ही उन्हें अति विशिष्ट सेवा पदक और नौसेना मेडल भी मिल चुका है.

VIEW ALL

Read Next Story