SMART के आगे सब फेल, नहीं टिक पाएगा दुश्‍मन

भारत ने ओडिशा के तट पर सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो (SMART) का सफल परीक्षण किया गया.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टापू ये मिलाइल कम भार वाली प्रणाली है, जो नौसेना की ताकत को और ज्यादा बढ़ा देगी.

भारतीय नौसेना की पनडुब्बी-रोधी युद्ध क्षमता को कम वजन वाले 'टॉरपीडो' को बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन किया गया है.

इस मिसाइल प्रणाली में कई उन्नत उप-प्रणालियों को भी शामिल किया गया है. आपको बता दें ये पैराशूट-आधारित रिलीज सुविधा के साथ पेलोड के रूप में हल्के भार के टॉरपीडो को ले जाने का काम करती है.

इस मिसाइल प्रणाली को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर भूमि सचल प्रक्षेपक से प्रक्षेपित किया गया. इस टॉरपीडो का इस्तेमाल पेलोड की तरह ही होता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस स्मार्ट के सफल उड़ान परीक्षण पर DRDO और उसमें भागीदारी वाले लोगों को बधाई दी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई देते हुए कहा है, इस प्रणाली के विकास से हमारी नौसेना की ताकत और बढ़ेगी. कोई भी दुश्मन अब टिक नहीं पाएगा.

आपको बता दें. रक्षा विभाग के अनुसंधान एवं विकास सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने इस मिसाइल स्मार्ट का सफल परीक्षण करने वाली पूरी टीम को आगे बढ़ने की सराहना दी है.

VIEW ALL

Read Next Story