टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन से पहले इस क्रिकेटर की वाइफ को डेट कर रहे थे अली गोनी

अली गोनी

टीवी स्टार अली गोनी इन दिनों चर्चा में हैं. वो जैस्मिन भसीन को डेट कर रहे हैं.

दोनों की शादी

हाल ही में अली गोनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका परिवार शादी के लिए तैयार है.

दोनों की उम्र

अली गोनी की उम्र 33 और जैस्मिन भसीन भी 33 साल की हैं.

अली की एक्स जीएफ

बता दें कि अली गोनी जैस्मिन भसीन से पहले भी एक एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.

क्या है नाम?

हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्तांकोविक के साथ अली गोनी रिलेशनशिप में थे.

नच बलिए 9

अली और नताशा को नच बलिए 9 में देखा गया था.

कब की नताशा ने शादी?

साल 2020 में 1 मई के दिन नताशा और हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की थी.

अली-जैस्मिन की शादी

अली-जैस्मिन की शादी की डेट अभी तक सामने नहीं आई है. इस साल के अंत तक दोनों की शादी हो सकती है.

प्यारा कपल

दोनों की जोड़ी एक साथ बहुत कमाल की दिखती है.

VIEW ALL

Read Next Story