Met Gala 2024: इस साल ये सितारे नहीं लगाएंगे ग्लैमर का तड़का

मेट गाला 2024

मेट गाला 2024 का आयोजन 6 मई, 2024 को न्यूयॉर्क में होने जा रहा है, जिसका थीम ‘द गार्डन टाइम’ है. हालांकि, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के कई स्टार्स हैं, जो इस इवेंट में शामिल नहीं होंगे.

प्रियंका चोपड़ा

हर साल मेट गाला में अपने फैशन का जलवा बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा इस साल इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगीं, जिसके पीछे की वजह उनका वर्क कमिटमेंट है.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण भी अपने वर्क कमिटमेंट और प्रेग्नेंसी की वजह से इस साल आयोजित होने वाले मेट गाला का हिस्सा नहीं होंगी.

आलिया भट्ट

पिछले साल 2023 में आलिया भट्ट ने फैशन के सबसे बड़े इवेंट में अपना शानदार डेब्यू दिया था. हालांकि, इस साल इस इवेंट में उनके हिस्सा लेने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बिली पोर्टर

बिली पोर्टर भी इस साल इस इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए टाइम100 गाला में कहा, 'मैंने हाल ही में अपनी मां को खोया है. मुझे अपना ख्याल रखना है, इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं'.

जेरेड लेटो

'थर्टी सेकंड्स टू मार्स' फेम जेरेड लेटो भी इस साल मेट गाला का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि वे इस फैशन इवेंट में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि वे और उनके बैंड के साथी अपने सीजंस वर्ल्ड टूर के यूरोपीय सफर पर होंगे.

सिडनी स्वीनी

'यूफोरिया' फेम सिडनी स्वीनी भी इस साल मेट गाला का हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए पीपल को बताया, 'हो सकता है, हो सकता है नहीं. मैं शायद काम कर रही हूं. इसलिए हम देखेंगे'.

टेलर स्विफ्ट

पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट भी इस साल मेट गाला का हिस्सा नहीं होंगी, जो अभी अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं, जिनका इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

ट्रैविस केल्सी

टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट के बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्सी को भी इस साल आयोजित हो रहे इस शानदार इवेंट का इंविटेशन मिला था, लेकिन उन्होंने कुछ पुराने कमिटमेंट का हवाला देते हुए इसे ठुकरा दिया.

VIEW ALL

Read Next Story