टीचर थीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता, मिलते थे इतने रुपये

दो बच्चे

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के दो बच्चे हैं. अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन.

बच्चों के भी बच्चे

अब दोनों बच्चों की शादी हो गई हैं और बच्चों के भी बच्चे हो गए हैं. बिग बी दादा-नाना बन चुके हैं.

पैसों की कद्र करना

जया बच्चन ने हमेशा से ही बच्चों को पैसों की कद्र करना सिखाया है. वह बच्चों को सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही पैसे दिया करती थीं.

पैसे उधार लेने पढ़ते थे

ये बात खुद उनकी बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने ही रिवील की थी. उन्होंने बताया था कि जरुरत पड़ने पर उन्हें भाई से पैसे उधार लेने पढ़ते थे.

बेटी का पॉडकास्ट

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी.

पढ़ाया करती थीं

श्वेता बच्चन ने बताया था कि वह शादी के बाद दिल्ली में किंडरगार्टन स्कूल में पढ़ाया करती थीं.

3 हजार रुपये

इतना ही नहीं बिग बी की बेटी ने अपनी सैलरी के बारे में भी बताया था. उन्हें स्कूल में 3 हजार रुपये महीना सैलरी मिलती थी.

बैंक में पैसे

श्वेता ने ये भी कहा था कि वह पैसों को बैंक में संभाल कर रखा करती थीं.

श्वेता के पति

साल 1997 में श्वेता बच्चन की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य.

VIEW ALL

Read Next Story