मुस्लिम होकर भी नमस्ते की ताकत जानता है ये सुपरस्टार, ढाई महीने में मिली सीख

आमिर खान

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे थे.

किस्सा

आमिर खान ने कॉमेडी शो पर दंगल की शूट से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

सीखी नमस्ते की पॉवर

आमिर खान ने किस्सा सुनाते हुए कहा जब वह पंजाब दंगल की शूट कर रहे थे तब लोग उन्हें अपने दरवाजों पर खड़े रहकर नमस्ते करते थे.

हाथ जोड़कर स्वागत

आमिर ने बताया, वह 5-6 बजे सुबह वहां पहुंचते थे, तो लोग हाथ जोड़कर सत श्री अकाल कहकर स्वागत करते थे.

कभी नहीं रोकी गाड़ी

आमिर ने कहा, उन्होंने कभी परेशान नहीं किया, कभी कार नहीं रोकी.

कहते गुडनाइट

आमिर ने कहा जब वह शूटिंग से लौटते, तब फिर से लोग अपने घरों के बाहर खड़े होकर गुड नाइट कहते.

नमस्ते का अहसास

आमिर ने कहा, मुस्लिम होने के नाते हाथ जोड़ने और लोगों को नमस्ते करने की आदत नहीं है.

अदाब की आदत

आमिर ने कहा- मुझे अपना हाथ उठाने और सिर झुकाने की आदत है.

ढाई महीने में अहसास

आमिर ने कहा, पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद मुझे नमस्ते की ताकत अहसास हुआ.

VIEW ALL

Read Next Story