कौन हैं पल्लवी डेम्पो? BJP का टिकट मिलते ही जिनके नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

पल्लवी डेम्पो को मिला BJP का टिकट

बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में चौंकाने वाला नाम पल्लवी डेम्पो का है.

साउथ गोवा से पल्लवी डेम्पो उम्मीदवार

बीजेपी ने पल्लवी डेम्पो को साउथ गोवा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. कैंडिडेट के रूप में उनपर भरोसा किया है.

पल्लवी डेम्पो के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज

एक और दिलचस्प बात यह है कि पार्टी का टिकट मिलते ही पल्लवी डेम्पो के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया गया है.

गोवा में बीजेपी की पहली महिला कैंडिडेट

दरअसल, पल्लवी डेम्पो गोवा में बीजेपी की पहली महिला कैंडिडेट हैं. बीजेपी ने पहली बार गोवा में किसी महिला को टिकट दिया है.

इंडस्ट्रलिस्ट हैं पल्लवी डेम्पो

पल्लवी डेम्पो के प्रोफेशन की बात करें तो वह एक इंडस्ट्रलिस्ट हैं. वह डेम्पो इंडस्ट्रीज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

पल्लवी डेम्पो की पढ़ाई

पल्लवी डेम्पो ने केमेस्ट्री से ग्रेजुएशन किया है. इसके साथ ही पल्लवी डेम्पो ने एमआईटी पुणे से एमबीए की डिग्री हासिल की.

पल्लवी डेम्पो क्या करती हैं?

पल्लवी डेम्पो अभी डेम्पो इंडस्ट्रीज में रियल एस्टेट और मीडिया ब्रांच को संभालती हैं.

GCCI की चीफ पल्लवी

पल्लवी डेम्पो, गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की चीफ भी हैं. पल्लवी डेम्पो ने एक स्कूल को गोद भी ले रखा है.

कई कमेटियों की मेंबर हैं पल्लवी

पल्लवी डेम्पो, गोवा कैंसर सोसाइटी की मैनेजमेंट कमेटी के साथ इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की वीमेन काउंसिल की सभी कोर कमेटी में सदस्य भी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story