वायनाड से राहुल के खिलाफ बीजेपी ने जिसे उतारा, उस पर कितने मुकदमे?

वायनाड से राहुल गांधी

केरल की वायनाड सीट मौजूदा सांसद राहुल गांधी फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

के. सुरेंद्र करेंगे मुकाबला

उनसे मुकाबले के लिए बीजेपी ने के सुरेंद्रन को मैदान में उतारा है.

बीजेपी केरल अध्यक्ष

के. सुरेंद्रन बीजेपी की केरल यूनिट के अध्यक्ष भी हैं.

242 केस दर्ज

के. सुरेंद्रन के खिलाफ 242 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नामांकन पत्र में जानकारी

उन्होंने यह जानकारी अपने नामांकन पत्र में दी है.

बीजेपी ने दी सफाई

बीजेपी ने सुरेंद्रन के खिलाफ दर्ज मामलों पर सफाई दी है.

कुरियन ने रखी बात

पार्टी के प्रदेश महासचिव जॉर्ज कुरियन ने इस पर अपनी बात रखी.

सबरीमाला से जुड़े मामले

कुरियन ने कहा कि ज्यादातर मामले सबरीमाला प्रदर्शन से संबंधित है.

पुलिस ने दर्ज किए केस

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का आह्वान करने पर पुलिस ने केस दर्ज किए थे.

'सब राजनीतिक मामले'

कुरियन ने कहा कि ये सब राजनीतिक मामले हैं, जिनका कोई अर्थ नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story