अनिल अंबानी के 'अनमोल' रतन, बदल रहे दिवालिया पिता की किस्मत

अनिल अंबानी का परिवार

मुकेश अंबानी की तरह उनके भाई अनिल अंबानी भी कभी दुनिया से सबसे अमीरों में शुमार थे, लेकिन गलत फैसलों की वजह से उनकी कंपनी कर्ज में डूबती चली गई.

डूबा कारोबार

साल 2020 में ब्रिटेन की एक अदालत में अनिल ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. एक के बाद एक कंपनियां चौपट होती चली गईं. खुद वो कर्ज में डूबते चले गए.

बेटों ने संभाला जिम्मा

लाइमलाइट से दूर अनिल अंबानी के बेटे पिता का खोया हुआ बिजनेस साम्राज्य बनाने में जुटे हुए हैं.

अनिल अंबानी के बेटे

उनके बेटे जय अनमोल अंबानी , जय अंशुल अंबानी पिता के कारोबार को संभालने में जुटे हैं.

उम्मीद की किरण

अनिल के बेटे जय अनमोल अंबानी परिवार और कंपनी के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं. 18 साल की उम्र में ही वो पिता के कारोबर से जुड़ गए.

पिता के नाम को बढ़ाने का जिम्मा

अनमोल अंबानी पिता के बिगड़े कारोबार को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उथल-पुथल के बीच जय अनमोल अंबानी ने ग्रुप के शेयर मूल्य को मजबूत किया.

जापान से निवेश

अनमोल की कुशल रणनीतियों की बदौलत कंपनी ने जापान से निवेश आकर्षित किया. अनमोल जापानी फर्म निप्पॉन को रिलायंस में अपनी भागीदारी बढ़ाने के लिए मनाने में कामयाब रहे

रिलायंस कैपिटल में फूंकी जान

2016 में एडिशनल डायरेक्‍टर के रूप में रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में शामिल हुए अनमोल ने कंपनी में फिर से जान फूंक दी है. आज वो पिता की कई सहायक कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं.

रिलायंस के शेयरों में मजबूती

बढ़ते वित्तीय संकटों के बीच अनमोल के नेतृत्‍व में कंपनी के शेयरों में मजबूती लौटने लगी है.

2000 करोड़ की संपत्ति

अपने फैसलों ने जय अनमोल अंबानी ने अपने कारोबार की नेट वर्थ 2000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहुंचा दिया है.

मेहनत से मिली जीत

उन्हें अपनी कंपनी की वित्तीय हालत को सुधारने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. अनिल अंबानी के बेटे लाइमलाइट से दूर रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story