लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के 10 सबसे अमीर उम्‍मीदवार

पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो

पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो साउथ गोवा सीट से भाजपा की उम्‍मीदवार हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी 1361 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि है.

ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया

चुनावी हलफनामे के अनुसार ज्‍योत‍िराद‍ित्‍य स‍िंध‍िया के पास 424 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि है. वह एमपी की गुना सीट बीजेपी के ट‍िकट पर मैदान में हैं.

छत्रपति शाहू महाराज

छत्रपति शाहू महाराज कोल्हापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के ट‍िकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास 342 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि है.

डॉ. प्रभा मल्‍ल‍िकार्जुन

डॉ. प्रभा मल्‍ल‍िकार्जुन कर्नाटक की दावणगेरे सीट से कांग्रेस के ट‍िकट पर चुनावी समर में हैं. उनकी कुल संपत्‍त‍ि 241 करोड़ रुपये है.

छत्रपत‍ि उदयनराजे भोसले

बीजेपी उम्‍मीदवार छत्रपत‍ि उदयनराजे भोसले की कुल संपत्‍त‍ि 223 करोड़ रुपये है. वह महाराष्‍ट्र की सतारा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

रंजीतस‍िन निंबालकर

महाराष्‍ट्र की माधा सीट से बीजेपी के ट‍िकट पर चुनाव लड़ रहे रंजीतस‍िन निंबालकर 205 करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं.

प्रवीण स‍िंह ऐरन

बरेली से सपा उम्‍मीदवार प्रवीण स‍िंह ऐरन 182 करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं.

सुप्र‍िया सुले

एनसीपी उम्‍मीदवार सुप्र‍िया सुले के पास 166 करोड़ की संपत्‍त‍ि है. वह महाराष्‍ट्र की बारामती सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

बदरुद्दीन अजमल

मौलाना बदरुद्दीन अजमल असम की धुबरी सीट से चुनावी मैदान में हैं. चुनावी हलफनामे के अनुसार AIUDF उम्‍मीदवार के पास 155 करोड़ की संपत्‍त‍ि है.

पूनमबेन माडम

गुजरात की जाम नगर लोस सीट से पूनमबेन माडम बीजेपी के ट‍िकट पर ताल ठोंक रही हैं. उनके पास 147 करोड़ की संपत्‍त‍ि है.

VIEW ALL

Read Next Story