लगातार बढ़ रही Gold की चमक, 66000 के करीब पहुंचा रेट

ऑल टाइम हाई पर गोल्‍ड

सोने के रेट में प‍िछले कुछ द‍िन से चल रही बढ़त रुकने का नाम नहीं ले रही. बुधवार को फ‍िर से सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

MCX पर भी तेजी

एक बार फ‍िर से गोल्‍ड का रेट ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. MCX पर भी सोने में तेजी देखी जा रही है.

200 रुपये से ज्‍यादा की तेजी

20 मार्च को 24 कैरेट वाला सोना, सर्राफा बाजार में चढ़कर 65795 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इस दौरान गोल्‍ड में 200 रुपये से ज्‍यादा की तेजी आई.

23 और 22 कैरेट का रेट

23 कैरेट वाला सोना चढ़कर 65532 पर और 22 कैरेट का रेट 60288 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम हो गया.

चांदी में मामूली तेजी

999 टंच चांदी के रेट में मामूली तेजी आई और यह 73859 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर पहुंच गई.

एमसीएक्‍स का रेट

एमसीएक्‍स पर सोना 18 रुपये की तेजी के साथ 65601 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करता देखा गया.

65689 रुपये पर बंद

29 फरवरी को रेट 62241 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम था. आज यह 65795 रुपये पर खुलने के बाद 65689 रुपये पर बंद हो गया.

20 द‍िन में 3500 रुपये चढ़ा

मार्च महीने में सोने का रेट करीब 3500 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम चढ़ गया है. यद‍ि आप बाजार में सोना लेने जाते हैं तो इस रेट से अलग आपको 3 प्रत‍िशत जीएसटी देनी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story