सबसे सस्‍ता होम लोन, प्रोसेस‍िंग फी भी माफ; इस सरकारी बैंक ने गजब कर द‍िया

अप्‍लाई करने से पहले पढ़ें

अगर आप हाल-फ‍िलहाल में होम लोन लेने का प्‍लान कर रहे हैं तो अप्‍लाई करने से पहले एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लीज‍िए.

15 बेस‍िस प्‍वाइंट की कटौती

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने नए होम लोन पर ब्याज दर को 8.45 प्रतिशत से 0.15 प्रतिशत घटाकर 8.3 प्रतिशत कर द‍िया है.

31 मार्च तक की स्‍कीम

होम लोन की ब्‍याज दर पर यह स्‍कीम इस महीने के आख‍िर तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेगी. साथ ही बैंक‍ क‍िसी तरह की प्रोसेस‍िंग फी भी नहीं लेगा.

सबसे कम ब्‍याज दर

बैंक का दावा है क‍ि यह ब्‍याज दर उसके कंप्‍टीटर बैंकों के बीच सबसे कम है.

SBI की ब्‍याज दर

बैंक ऑफ इंड‍िया के अनुसार एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है.

7 प्रतिशत ब्‍याज पर लोन

बैंक छत पर लगने वाले सोलर पैनल के ल‍िए 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर स्‍पेशल लोन ऑफर कर रहा है. इस पर भी प्रोसेस‍िंग चार्ज नहीं ल‍िया जा रहा.

755 रुपये की ईएमआई

बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के होम लोन पर ईएमआई 755 रुपये महीने की होगी.

20 साल के ल‍िए इतनी EMI

यद‍ि आप 20 साल के ल‍िए 30 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो आपको हर महीने, 25656 रुपये की ईएमआई देनी होगी.

VIEW ALL

Read Next Story