Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बजट की कमी, अटक गई नवरात्रि की तैयारी, अब क्या करेगी टप्पू सेना बेचारी?
Advertisement
trendingNow11930674

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बजट की कमी, अटक गई नवरात्रि की तैयारी, अब क्या करेगी टप्पू सेना बेचारी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम सोसायटी में नवरात्रि की तैयारी चल रही है. लेकिन ये क्या बजट की कमी के चलते क्या इस बार धूमधाम से नवरात्रि गोकुलधाम में होगी.

 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बजट की कमी, अटक गई नवरात्रि की तैयारी, अब क्या करेगी टप्पू सेना बेचारी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कोई ना कोई परेशानी आ ही जाती है. एक समस्या निपटती नहीं कि दूसरी आकर खड़ी हो जाती है. अभी गणेश उत्सव में भक्ति की जिद से जैसे तैसे निपटे ही थे सोसायटीवाले कि अब नवरात्रि से पहले गोकुलधाम वाले परेशान हो गए हैं. इसकी वजह है सोसायटी के पास नवरात्रि के लिए बजट का ना होना. लेकिन वो कहते हैं गोकुलधाम में सब कुछ होता है लेकिन हंगामे के साथ. 

बिना फंड के कैसे होगी नवरात्रि  
दरअसल, भिड़े ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर सभी को कह दिया है कि इस बार वो नवरात्रि नहीं मना पाएंगे क्योंकि सोसायटी के पास बजट ही नहीं है लिहाजा वो चाहते हैं कि सिंपल अंदाज में ही नवरात्रि का त्योहार मनाया जाए लेकिन सोसायटी वाले इसके लिए तैयार नहीं है. क्योंकि वो चाहते हैं कि नवरात्रि वैसा ही हो जैसा कि हर साल मनाया जाता है. लेकिन ये होगा तो फिर होगा कैसे. पर टप्पू सेना हर मुसीबत का हल ढूंढ ही लेती है और इस बार भी वहीं सोसायटी वालो के लिए गुड न्यूज लेकर आए है.

टप्पू सेना ने हर कर दी मुसीबत
यूं तो सोसायटीवाले खुद ही सारी परेशानियों का हल ढूंढ ही लेते हैं लेकिन जब वो भी परेशानी से नहीं निकल पाते तो टप्पू सेना कोई ना कोई जुगाड़ कर ही देती है. इस बार भी वही होने जा रहा है. टप्पू सेना ने बजट की सारी प्रॉब्लम को दूर कर दिया है. टप्पू सेना वने क्लब हाउस में हो रही मीटिंग में ऐलान कर दिया है कि वो गरबा का सारा इंतजाम कर लेंगे. और इसके लिए सोसायटी फंड से कोई पैसा नहीं देना होगा. अब ये होगा कैसे ये तो फिलहाल किसी को नहीं पता क्योंकि टप्पू सेना ने इसे सीक्रेट ही रखा है. पर वो कहते हैं कि सब कुछ सोसायटी में इतनी शांति से निपट जाए ऐसी कुंडली गोकुलधामवालों की नहीं है. 

Trending news