अभद्र भाषा, बदसलूकी...सिर्फ इस वजह से Shailesh Lodha ने छोड़ा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, अब बताई पूरी वजह
Advertisement
trendingNow11887564

अभद्र भाषा, बदसलूकी...सिर्फ इस वजह से Shailesh Lodha ने छोड़ा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, अब बताई पूरी वजह

Shailesh Lodha Latest News: शैलेश लोढ़ा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा किए डेढ़ साल हो चुका है लेकिन आज भी एक सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ रहा वो ये कि आखिर उन्होंने शो छोड़ा क्यों? अब इसका सटीक जवाब उन्होंने दे दिया है.   

अभद्र भाषा, बदसलूकी...सिर्फ इस वजह से Shailesh Lodha ने छोड़ा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, अब बताई पूरी वजह

Shailesh Lodha on Asit Modi: 2022 में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को छोड़ दिया था लेकिन डेढ़ साल बाद भी उनसे शो छोड़ने का असली कारण पूछा जा रहा है. अब उन्होंने भी बिना हिचकिचाए शो चोड़ने की सही वजह का खुलासा कर दिया है. एक इंटरव्यू में शैलेश लोढ़ा से जो भी सवाल किए गए उनके उन्होंने सटीक जवाब दिए इस दौरान जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ने का सवाल उनसे किया गया तो इस पर भी बिना झिझके उन्होंने अपनी बात रख दी.

असित मोदी की बदसलूकी से हुए नाराज
शैलेश लोढ़ा ने बताया कि उनके शो छोड़ने की असल वजह थी मेकर्स की बदसलूकी और अभद्र भाषा. 2022 में शैलेश लोढ़ा के साथ ऐसे दो वाक्ये हुए जो वो बर्दाश्त ना कर सके और आखिरकार उन्होंने शो छोड़ने का मन ही बना लिया. हुआ ये कि एक बार सेट पर असित मोदी ने उनके साथ बदसलूकी की जिससे शैलेश लोढ़ा काफी आहत हुए क्योंकि वो उनके इस तरह के नेचर से बिल्कुल वाकिफ नहीं थे. उनके मुताबिक उन्हें गुलामों की तरह फील करवाया गया. वहीं इसके अलावा शैलेश के मुताबिक वो किसी शो में गए थे वो भी कुछ देर के लिए लेकिन मेकर्स को ये त नागवार गुजरी और उन्होंने इसके लिए शैलेश लोढ़ा को फोन कर आपत्ति और फिर से बदसलूकी की. बस फिर क्या था...बात बिगड़ी और ऐसी बिगड़ी कि शैलेश ने ठान लिया कि वो अब इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. 

fallback

अप्रैल, 2022 में छोड़ दिया था शो
बीते साल अप्रैल में ही शैलेश लोढ़ा ने ये शो छोड़ दिया था जिसके कुछ समय बाद उनके शो से जाने की खबर आई थी जिसे सुनकर लोग हैरान थे लेकिन एक बार जो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया तो वो फिर वापस नहीं लौटे. उनकी जगह अब एक्टर सचिन श्रॉफ इस रोल को निभा रहे हैं.       

Trending news