RO के फिल्टर में ये LED लाइट लगाने का है क्या कारण, आखिर क्यों बिना इसके आरओ नहीं खरीदते ग्राहक?
Advertisement
trendingNow11735242

RO के फिल्टर में ये LED लाइट लगाने का है क्या कारण, आखिर क्यों बिना इसके आरओ नहीं खरीदते ग्राहक?

RO Filter: RO घर-घर में इस्तेमाल होने लगा है लेकिन इसमें इस्तेमाल की जाने वाली ये तकनीक अभी भी लोगों की जानकारी में नहीं आ पाई है, ये तकनीक बेहद ही जरूरी है जिससे आपको सबसे साफ पानी मिलता है. 

 

RO के फिल्टर में ये LED लाइट लगाने का है क्या कारण, आखिर क्यों बिना इसके आरओ नहीं खरीदते ग्राहक?

RO Filter: आजकल लोग घर में पीने के पानी को साफ करने के लिए RO का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये खराब से खराब पानी को साफ़ कर देता है. आरओ में काफी सारे फिल्टर लगाए जाते हैं जो कई चरणों में पानी को साफ करते हैं और उनमें मिनरल्स ऐड कर देते हैं. इससे पानी की गुणवत्ता बढ़ जाती है. आपको बता दें कि आरओ का इस्तेमाल करने वाले लोगों को शायद ही पता होगा कि इसमें एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाने लगा है जिससे पानी को अब और भी अच्छे तरीके से साफ किया जा सकता है. ये तकनीक एक खास तरह की एलईडी लाइटिंग पर आधारित है जिसके बारे में आपको भी जानकारी होनी चाहिए.  

यूवी लाइट तकनीक

जिस तकनीक की हम बात कर रहे हैं उसे यूवी लाइट तकनीक कहते हैं या फिर इसे आप अल्ट्रावायलेट तकनीक भी कह सकते हैं. यह प्रक्रिया वाटर प्यूरीफायर के सबसे अंतिम चरण में होती है जिसमें पानी में मौजूद कीटाणुओं का सफाया कर दिया जाता है और जो पानी आप पीते हैं वह पूरी तरह से शुद्ध होता है और आपके शरीर पर किसी तरह का बुरा प्रभाव नहीं डालता है.

इस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए एक खास चेंबर बनाया जाता है जिसमें अल्ट्रावायलेट लाइटिंग मौजूद होती है. आपने सुना होगा कि अल्ट्रावॉयलेट लाइट आपके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और यह स्किन पर काफी बुरा प्रभाव भी डालती है ठीक वैसे ही यह लाइट पानी के बैक्टीरिया को भी खत्म करती है और जैसे ही इस लाइट को ऑन किया जाता है बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं. अगर आप वॉटर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि वॉटर प्यूरीफायर में यूवी लाइट तकनीक जरूर हो, इससे पानी की क्वॉलिटी सबसे बेहतरीन होती है और किसी भी तरह की बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं. 

Trending news