iPhone का MagSafe केस असली या नकली? इन आसान तरीकों से कन्फ्यूजन करें दूर
Advertisement
trendingNow12241395

iPhone का MagSafe केस असली या नकली? इन आसान तरीकों से कन्फ्यूजन करें दूर

iPhone MagSafe Case Quality: आईफोन के मैगसेफ कवर महंगे आते हैं इसलिए इस बात का पता लगाना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है प्रोडक्ट असली है या नहीं. आज हम आपको आईफोन के मैगसेफ कवर की असलियत जानने का तरीका बताते हैं. 

iPhone MagSafe Case

iPhone MagSafe Case: मोबाइल एक्सेसरीज के मामले में असली और नकली प्रोडक्ट में फर्क समझना जरूरी होता है. खासकर iPhone के MagSafe केस के मामलों में यह जानना जरूरी होता है कि कौन सा प्रोडक्ट असली है और कौन का नकली. आईफोन के मैगसेफ कवर महंगे भी आते हैं इसलिए इस बात का पता लगाना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. नकली कवर न सिर्फ फोन के साथ ठीक से काम नहीं करते बल्कि वो जल्दी खराब भी हो जाते हैं और फोन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे MagSafe केस की असलियत जान सकते हैं. 

1. पैकेजिंग पर MFi टैग देखें

मैगसेफ केस की असलियत जानने के लिए सबसे पहले कवर की पैकेजिंग देखें. अगर आपने कंपनी का MagSafe केस खरीदा है तो पैकेजिंग पर "Made for iPhone" (MFi) का निशान होना चाहिए. ये निशान बताता है कि ये कवर Apple द्वारा परखा हुआ है और ये iPhone के साथ अच्छे से काम करेगा.

2. बारीकी से जांच करें

असली Apple प्रोडक्ट्स बहुत बारीकी से बनाए जाते हैं और उनमें किसी तरह की कमी नहीं होती. कवर को ध्यान से देखें कि कहीं उस पर रफ पैच तो नहीं हैं, MagSafe वाले रिंग सही से लगे हैं या नहीं, किनारों पर किसी तरह की असमानता तो नहीं है. नकली प्रोडक्ट्स में आप ये चीजें आसानी से देख पाएंगे.

3. iPhone पर MagSafe एनीमेशन देखें

जब आप असली MagSafe केस को अपने iPhone से लगाएंगे तो स्क्रीन पर एक छोटा सा एनीमेशन आएगा. ये एनीमेशन आपके कवर के रंग का होगा. ये एनीमेशन बताता है कि ये कवर iPhone के साथ सही तरीके से काम कर रहा है. नकली कवर्स में ये एनीमेशन नहीं आता.

4. मैटेरियल और फिटिंग जांचें

असली Apple MagSafe केस फोन पर बिल्कुल सही से फिट बैठते हैं और प्रीमियम फिनिश देते हैं. नकली कवर्स सस्ते मैटेरियल से बनते हैं और वो फोन पर सही से फिट नहीं बैठते. असली कवर में फोन को आसानी से लगाया और निकाला जा सकता है. वहीं, नकली कवर्स में ऐसा नहीं होता. 

5. MagSafe चार्जर से चिपकना

असली MagSafe केस MagSafe चार्जर से चिपकते हैं. अपने कवर को असली मैगसेफ चार्जर से लगाकर देखें. अगर वो चिपकता है तो ये असली है. नकली कवर चार्जर से अच्छे से नहीं चिपकेगा. 

Trending news