मौसम की मार आसानी से झेल सकता है PVC Aadhaar Card, इन आसान से स्टेप्स से करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12243949

मौसम की मार आसानी से झेल सकता है PVC Aadhaar Card, इन आसान से स्टेप्स से करें अप्लाई

PVC Aadhaar: अगर आपके पास PVC Aadhaar Card नहीं है तो आप इसके लिए बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. ये मजबूत होता है और इसपर मौसम का असर भी नहीं पड़ता है. 

मौसम की मार आसानी से झेल सकता है PVC Aadhaar Card, इन आसान से स्टेप्स से करें अप्लाई

PVC Aadhaar: अगर आपके पास PVC Aadhaar Card नहीं है तो आप इसके लिए बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. ये मजबूत होता है और इसपर मौसम का असर भी नहीं पड़ता है. ऐसे में आप इसे बारिश में ले जा सकते हैं फिर भी ये खराब नहीं होता है. आप भी अगर पीवीसी कार्ड में स्विच करना चाहते हैं तो सरकार आपको ये सुविधा देती है. 

PVC कार्ड क्या होता है 

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें’ यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है जो आधार धारक को नाममात्र शुल्क देकर अपने आधार विवरण को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करती है. जिन निवासियों के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है वे गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी ऑर्डर कर सकते हैं.

50 रुपये लगेगा चार्ज

यूआईडीएआई आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा.

पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 

UIDAI की वेबसाइट (URL UIDAI) पर जाएं.
'My Aadhaar' सेक्शन में 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडी या 28 अंकों वाला EID दर्ज करें.
सुरक्षा कोड या कैप्चा डालें.
'Send OTP' पर क्लिक करें.
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP दर्ज करें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
पीवीसी कार्ड की प्रीव्यू कॉपी दिखाई देगी.
जानकारी को वेरिफाई करें और 'Order Place' करें.
₹50 का भुगतान करें.
आपका आवेदन जमा हो जाएगा और आपके घर भिजवा दिया जाएगा. 

Trending news