X पर अब फ्री में कर सकेंगे ऑडियो और Video Calls, ऐप ओपन कर फॉलो करें ये 3 Steps
Advertisement
trendingNow12133633

X पर अब फ्री में कर सकेंगे ऑडियो और Video Calls, ऐप ओपन कर फॉलो करें ये 3 Steps

How to make calls on X?: X ने अब यूजर्स के लिए कॉलिंग फीचर पेश कर दिया है. अब यूजर सिर्फ 3 स्टेप्स को फॉलो करके ऑडियो या वीडियो कॉल फ्री में कर सकेंगे. वो भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के. आइए जानते हैं कैसे...

 

X पर अब फ्री में कर सकेंगे ऑडियो और Video Calls, ऐप ओपन कर फॉलो करें ये 3 Steps

एलन मस्क की कंपनी X ने अब सभी यूजर्स को बिना अपना नंबर डाले या X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए सीधे वीडियो और फोन कॉल करने की सुविधा दे दी है. पहले ये फीचर सिर्फ X प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब सभी यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. उम्मीद है कि इससे मेटा की वॉट्सऐप जैसी दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे कॉल्स किए जा सकते हैं...

X टीम ने किया खुलासा

X की टीम के एक इंजीनियर एनरिक बार्रागन ने इस खबर का खुलासा खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया. उन्होंने लिखा, 'हम धीरे-धीरे बिना प्रीमियम वाले यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर शुरू कर रहे हैं, आप इसे आजमाएं. अब आप 'हर किसी से कॉल की अनुमति दें' का विकल्प भी चुन सकते हैं.'

अभी सिर्फ कुछ खास लोगों से ही आप कॉल या वीडियो कॉल कर पाएंगे. आप उन्हीं लोगों को कॉल कर सकते हैं जिन्हें आप फॉलो करते हैं या जिनका नंबर आपकी फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में है. कॉल करने से पहले आपने कभी ना कभी उनसे मैसेज में बात भी की होनी चाहिए. हालांकि, आप अपनी सेटिंग्स में जाकर यह बदल सकते हैं कि आप किन लोगों से कॉल रिसीव करना चाहते हैं. आप चाहें तो सिर्फ फॉलो किए हुए लोगों से ही कॉल लें या प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी से भी.

अब फीचर आया सभी यूजर्स के लिए

X ने पहले सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए ही कॉलिंग फीचर शुरू किया था, वो भी सिर्फ पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए. इस साल के शुरू में, कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी कॉलिंग फीचर लाया, लेकिन तब भी ये सिर्फ पेमेंट करने वाले यूजर्स के लिए ही था. अब जाकर ये फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध करा दिया गया है.

X पर कैसे करें कॉल?

स्टेप 1: अपने फोन में X ऐप खोलें और डायरेक्ट मैसेज (DM) वाले सेक्शन में जाएं.
स्टेप 2: फोन आइकॉन पर क्लिक करें और कॉल शुरू करने के लिए 'ऑडियो कॉल' या 'वीडियो कॉल' चुनें. जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं, उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगा कि आप उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं.
स्टेप 3: आप यह भी सेट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉल कर सकता है. इसके लिए टॉप राइट कॉर्नर में सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं.

Trending news