लोकेशन चेंज करके बढ़ जाएगी इंटरनेट की रफ्तार, दनादन डाउनलोड होंगी फाइल्स
Advertisement
trendingNow11538312

लोकेशन चेंज करके बढ़ जाएगी इंटरनेट की रफ्तार, दनादन डाउनलोड होंगी फाइल्स

Wi Fi Speed: अगर आपके घर में लगा हुआ Wifi अच्छी स्पीड नहीं देता है तो आज हम इसके लिए सही डायरेक्शन बताने जा रहे हैं जो इसकी स्पीड बढ़ा देगा.

लोकेशन चेंज करके बढ़ जाएगी इंटरनेट की रफ्तार, दनादन डाउनलोड होंगी फाइल्स

Wifi Router Position: घर में लगा हुआ वाईफाई अगर काम करना बंद कर दे तो काफी समस्या होती है, दरअसल कई बार इसकी स्पीड कम हो जाती है ऐसे में आपको काफी समस्या होती है. ऐसी समस्या आपके साथ ना हो इस बात का ख्याल रखते हुए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी बदौलत आप वाईफाई राउटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं. 

अगर बात करें इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की तो वाईफाई की पोजीशन बदलकर आप इसकी स्पीड बढ़ा सकते हैं. आप इसके बारे में शायद नहीं जानते होंगे लेकिन पोजीशन बदलने का काफी बड़ा असर पड़ता है और इससे इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड काफी तेज की जा सकती है. एक ऐसी पोजीशन है जहां पर अगर आपने वाईफाई को लगा दिया तो पूरे घर में इंटरनेट की कनेक्टिविटी काफी तेज हो जाएगी. आज हम आपको इसी पोजीशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आ सकती है.

खुले एरिया में लगाएं वाईफाई का राउटर

अगर आप वाईफाई का राउटर खुले एरिया में जैसे हॉल या बरामदे में लगाते हैं तो यह आपके कनेक्शन की स्पीड को दोगुना कर सकता है, क्योंकि ऐसे एरिया से हर कमरे में इंटरनेट कनेक्शन की Speed बेहतरीन हो जाती है और फिर आपको यह सोचने की जरूरत नहीं पड़ती है कि कौन से कोने में इंटरनेट अच्छी कनेक्टिविटी ऑफर करेगा. खुले एरिया में ही आपको राउटर लगाना चाहिए और फिर आप इसकी बेहतरीन स्पीड का मजा ले पाएंगे.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news