T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी 16 देशों ने किया टीम का ऐलान, भारत को इन 2 टीमों से बड़ा खतरा
Advertisement
trendingNow11363198

T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी 16 देशों ने किया टीम का ऐलान, भारत को इन 2 टीमों से बड़ा खतरा

List Of All Team Squads For T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी 16 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इनमें 2 टीमें ऐसी हैं, जिनसे टीम इंडिया को सर्तक रहने की जरूरत है, ये टीमें भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना तोड़ सकती हैं. 

Twitter

T20 World Cup 2022 All Team Squads: टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले महीने 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होनी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 2 टीमों से सावधान रहने की जरूरत है, ये टीमें भारतीय का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना तोड़ सकती हैं. आइए जानते हैं, सभी टीमों की स्क्वाड के बारे में. 

इन टीमों से सावधान रहने की है जरूरत 

टी20 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा वेस्टइंडीज टीम ने अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और दुनिया की सभी टी20 लीग में खेलते हैं ऐसे में उनके पास क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट का अनुभव है. दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम ने पिछले कुछ समय में अपने खेल के स्तर को सुधारा है. पाकिस्तान के पास खतरनाक गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत है. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों की स्क्वाड 

1. T20 World Cup के लिए भारत (India)  टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

2. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

3. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशाम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गुप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन. 

4. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए श्रीलंका टीम

दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन

5. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अफगानिस्तान टीम-

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी

6. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए साउथ अफ्रीका टीम-

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

7. T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम-

शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद.

8. टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा.

9. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

10. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल (उपकप्तान), यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.

11. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जिम्बाब्वे टीम

क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, शॉन विलियम्स

12. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नामीबिया टीम

गेरहार्ड इरैस्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, डिवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लॉरेंस, हेलाओ फ्रांस

13. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए नीदरलैंड टीम

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

14. T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बैलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग (उप-कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, सिमी सिंह, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग.

15. टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड टीम

रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लेस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स और क्रेग वालेस.

16. यूएई की टीम:

सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लाकड़ा, जवर फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू, अयान खान.  

 

Trending news