Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत के लिए मुश्किल होगा...', IPL 2024 से पहले गावस्कर ने किस बात पर कहा ऐसा?
Advertisement
trendingNow12163750

Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत के लिए मुश्किल होगा...', IPL 2024 से पहले गावस्कर ने किस बात पर कहा ऐसा?

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत IPL 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दे दिया है.

Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत के लिए मुश्किल होगा...', IPL 2024 से पहले गावस्कर ने किस बात पर कहा ऐसा?

Sunil Gavaskar Statement on Pant: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत IPL 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दे दिया है. भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू में अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में आने में बहुत मुश्किल होगी, लेकिन उनका मानना है कि जब वह ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करना शुरू कर देंगे तो उनके घुटने मैच परिस्थितियों के हिसाब से बेहतर ढंग से मूव करेंगे. 

14 महीने बाद वापसी कर रहे पंत

दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए पंत 14 महीनों बाद क्रिकेट में वापसी करेंगे, जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कड़े 'रिहैबिलिटेशन' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. गावस्कर ने कहा, "यह (वापसी) बहुत मुश्किल होगी, लेकिन अच्छी चीज है कि वह कुछ क्रिकेट खेल चुका है. उसने कुछ अभ्यास किया है. बल्लेबाजी में लय पकड़ना थोड़ा मुश्किल होगा.' उन्होंने कहा, 'जब आप घुटने की चोट के बारे में बात करते हो तो घुटने में जो मूवमेंट होता है, उस पर असर पड़ता है. विकेटकीपिंग भी मुश्किल होती है, लेकिन बल्लेबाजी में घुटना बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिये हो सकता है कि शुरू में हमें ऋषभ पंत की वैसी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिले जिसे हम देखते थे.' 

पंत की काबिलियत पर क्या बोले

गावस्कर ने स्वीकार किया कि पंत की मौजूदगी और उनकी बातूनी प्रकृति से मनोरंजन होता रहता है. उन्होंने कहा, 'ऐसा विकेटकीपर मिलना जो स्टंप के पीछे से मजाकिया टिप्पणियां करता रहे और पूरा मनोरंजन करे. क्योंकि विकेटकीपर का काम अलग अलग चीजें कहकर बल्लेबाज का ध्यान भंग करना होता है, लेकिन पंत में ऐसी काबिलियत है कि वह जिस भी बल्लेबाज को निशाना बनाता है, वह भी हंसता और आनंद लेता है लेकिन उसका ध्यान भंग हो जाता है तो यह टीम के लिए फायदेमंद ही है.'

23 मार्च को दिल्ली का पहला मैच

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च से करने वाली है. पहले मैच में टीम का सामना पंजाब किंग्स से होना है. इसके बाद टीम 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. तीसरे मैच में टीम डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. वहीं, चौथा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है, जबकि पहले फेज का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस से होना है. यह मुकाबला 7 अप्रैल को होगा.

Trending news