Video: कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी, 91 रन पर टूटा शुभमन गिल का दिल; हो गए रन आउट का शिकार
Advertisement
trendingNow12116293

Video: कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी, 91 रन पर टूटा शुभमन गिल का दिल; हो गए रन आउट का शिकार

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है. राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल दिल तोड़ने वाले रन आउट का शिकार हो गए.कुलदीप यादव और शुभमन गिल के बीच रन लेने के दौरान तालमेल बिगड़ गया.

Video: कुलदीप यादव के साथ हुई गलतफहमी, 91 रन पर टूटा शुभमन गिल का दिल; हो गए रन आउट का शिकार

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया है. राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल दिल तोड़ने वाले रन आउट का शिकार हो गए.कुलदीप यादव और शुभमन गिल के बीच रन लेने के दौरान तालमेल बिगड़ गया, जिसकी वजह से भारतीय टीम को एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. 91 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.

91 रन पर टूटा शुभमन गिल का दिल  

दरअसल, हुआ यूं कि राजकोट टेस्ट मैच के चौथे दिन शुभमन गिल नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. शुभमन गिल और कुलदीप यादव के बीच 55 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी. लेकिन, इसके बाद भारतीय पारी के 64वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिससे शुभमन गिल का दिल टूट गया. 64वें ओवर में टॉम हार्टली की आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव ने बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले पर गेंद ठीक से नहीं लगी. बॉल मिड विकेट पर खड़े बेन स्टोक्स के पास गई.

शुभमन गिल काफी गुस्से में दिखाई दिए

वहीं, कुलदीप यादव ने शुभमन गिल को रन के लिए पहले तो कॉल किया फिर अचानक बेन स्टोक्स को देखकर रुक गए. शुभमन गिल तब तक अपनी क्रीज से काफी बाहर निकल चुके थे. बेन स्टोक्स ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोरदार थ्रो किया और फिर टॉम हर्टली ने गिल्लियां बिखेर दीं. शुभमन गिल क्रीज से काफी दूर रह गए और 91 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. रन आउट होने के बाद शुभमन गिल काफी गुस्से में दिखाई दिए. शुभमन गिल ने 151 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए.

भारत ने लंच तक 4 विकेट पर 314 रन बना लिए

बता दें कि भारत ने अपनी दूसरी पारी में लंच तक 4 विकेट पर 314 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 149 और सरफराज खान 22 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. राजकोट टेस्ट में भारत ने अब तक 440 रन की बढ़त बना ली है. पहले सेशन में शुभमन गिल 91 और कुलदीप यादव 27 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड से 1-1 विकेट टॉम हार्टले, रेहान अहमद और जो रूट को मिला. जबकि शुभमन गिल रन आउट हुए. इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिली थी.

Trending news