Opinion: कमबैक सेंचुरी तो की पूरी, लेकिन शुभमन ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में नहीं किया सेलिब्रेट
Advertisement
trendingNow12093991

Opinion: कमबैक सेंचुरी तो की पूरी, लेकिन शुभमन ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में नहीं किया सेलिब्रेट

आखिरकार 12 टेस्ट पारियों के बाद शुभमन गिल ने सूखा खत्म करते हुए शतक जमाया. इस सेंचुरी ने जितनी फैंस को खुशी दी होगी उससे कहीं ज्यादा शुभमन ने राहत की सांस ली होगी, लेकिन इस बार शतक पूरा करने के बाद शुभमन ने अपना वो अंदाज नहीं दिखाया जो इससे पहले 9 इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने के बाद नजर आता था.

Opinion: कमबैक सेंचुरी तो की पूरी, लेकिन शुभमन ने अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में नहीं किया सेलिब्रेट

Shubman Gil Century: सेंचुरी...सेंचुरी... सेंचुरी. शुभमन गिल के फैंस उनके फॉर्म में लौटने और उनके बल्ले से एक बड़ी पारी देखने का इंतजार कर रहे थे. ऐसा हुआ भी. शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सेंचुरी पूरी की, लेकिन इस सेंचुरी को आते-आते 12 पारियों का लंबा इंतजार उन्हें और चाहने वालों को करना पड़ा. शतक पूरे होते ही मैदान में मौजूद फैंस खुशी से झूम उठे. हो भी क्यों न अपने चहेते क्रिकेटर को देखकर हर कोई खुश होता है. इन सबके बीच एक चीज जो हाइलाइट हुई, वो थी शुभमन का शतक पूरा करने के बाद अपने ही यूनीक अंदाज में सेलिब्रेट न करना.

शुभमन ने पूरा किया 10वां शतक

इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन ने दूसरी पारी में शतक जमाया. पिछली 12 पारियों से आलोचनाएं झेल रहे गिल ने आखिरकार अपने क्लास दिखाते हुए टेस्ट में शतक जमाया. गिल 104 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए. गिल के इंटरनेशनल करियर का यह 10वां शतक है. गिल ने इस पारी से एक बात तो साफ कर दी कि वह की कद के बल्लेबाज हैं. भले ही उनके बल्ले से 12 पारियों के बाद टेस्ट शतक आया हो, लेकिन अपनी शतकीय पारी के दौरान वह पूरे कंट्रोल में नजर आए. हालांकि, सब सोच में तब पड़ गए जब गिल ने सेंचुरी पूरी पर इसे अपने स्टाइल में सेलिब्रेट नहीं किया.

नहीं किया सेलिब्रेट

शतक लगाने के बाद शुभमन गिल हर बार यूनिक स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं. उनका अपना ही अंदाज है. वह सिर झुकाकर फैंस और टीम के साथी खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार करते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक के बाद शुभमन ने ऐसा है किया. इस बार शतक पूरा कर गिल ने बेहद ही साधारण तरीके से हेलमेट उतारा और बल्ला दिखाकर मैदान में मौजूद लोगों को धन्यावा किया, जिन्होंने शुभमन को सपोर्ट किया. उनके इस अंदाज से जाहिर होता है कि गिल खुद भी चाहते थे कि उनके बल्ले से एक बड़ी पारी आए, जोकि पिछली 12 टेस्ट इन्निंग्स से नहीं कर पा रहे थे. भले ही फैंस को इस शतक को देखकर खुशी से झूमने का मौका मिल गया, लेकिन गिल की पारी ने उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ाया होगा. गिल का सेलिब्रेशन न करने का कारण यह भी हो सकता है कि खुशी से ज्यादा उनके लिए यह जरूरत थी.

बल्लेबाजी से दिग्गजों को कर रहे इम्प्रेस 

इसमें कोई शक नहीं कि शुभमन गिल ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, तमाम क्रिकेट के दिग्गजों ने उनकी तारीफों के पल बांधे हैं. गिल ने 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 1063 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जमाए हैं. वहीं, ODI फॉर्मेट में उन्होंने 44 मैचों में 61 से ऊपर की औसत के साथ 2271 रन बनाए हैं. ODI में वह 6 सेंचुरी और 13 हाफ-सेंचुरी लगा चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो उनके बल्ले से 14 मुकाबलों में 335 रन निकले हैं. इस फॉर्मेट में भी उनके नाम 1 शतक और एक अर्धशतक है.

Trending news