Video: वर्ल्ड कप हारने पर छलका रोहित शर्मा का दर्द, दुनिया के सामने खोल दिया अपने दिल का पूरा हाल
Advertisement
trendingNow12194302

Video: वर्ल्ड कप हारने पर छलका रोहित शर्मा का दर्द, दुनिया के सामने खोल दिया अपने दिल का पूरा हाल

Rohit Sharma Statement: कप्तान रोहित शर्मा को अभी तक इस बात का मलाल है कि वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद टीम इंडिया को एक खराब दिन की वजह से ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाना पड़ा. अब रोहित शर्मा ने दुनिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच हारने का दर्द बयां किया है.

Video: वर्ल्ड कप हारने पर छलका रोहित शर्मा का दर्द, दुनिया के सामने खोल दिया अपने दिल का पूरा हाल

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत अरबों भारतीय फैंस का सपना भी टूट गया. कप्तान रोहित शर्मा को अभी तक इस बात का मलाल है कि वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन खेल दिखाने के बावजूद टीम इंडिया को एक खराब दिन की वजह से ट्रॉफी जीतने का मौका गंवाना पड़ा. अब रोहित शर्मा ने दुनिया के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच हारने का दर्द बयां किया है.

वर्ल्ड कप हारने पर छलका रोहित शर्मा का दर्द

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे एपिसोड की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हुई. इस शो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने शिरकत की. द ग्रेट इंडियन कपिल शो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार और भारतीय टीम के माहौल पर अनसुना किस्सा सुनाया है. कपिल शर्मा ने रोहित शर्मा से सवाल पूछा कि सिर्फ एक आखिरी मैच की वजह से वर्ल्ड कप हमारे हाथ से फिसल गया. उस समय रोहित भाई आपके मन और दिमाग में क्या चल रहा था?

रोहित शर्मा ने खोल दिया अपने दिल का पूरा हाल

रोहित शर्मा ने कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'कहना बहुत मुश्किल है. दरअसल, मैच के पहले जब हम दो दिन अहमदाबाद में प्रैक्टिस कर रहे थे तो टीम का एक अच्छा मोमेंटम बना हुआ था. टीम इंडिया ऑटो पायलट मोड में चल रही थी, लेकिन जब फाइनल मैच शुरू हुआ तो हमने शुरुआत अच्छी की. गिल थोड़ा शुरुआत में जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और मेरे बीच थोड़ी पार्टनरशिप हुई. हमें भरोसा था कि हम फाइनल में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं.'   

एक पार्टनरशिप ने मैच छीन लिया 

रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'क्योंकि फाइनल में जब भी आप खेलते हो, मेरा मानना ऐसा है कि अगर आप पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर लगा देते हो बोर्ड पर तो सामने वाली टीम पर दबाव पड़ता है. भले ही वो 100 रन ही क्यों न हो, क्योंकि सामने वाली टीम को बनाने हैं वो रन. और प्रेशर में कोई भी टीम फिसल सकती है, लेकिन उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला. हमने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाज आउट भी कर दिए थे 40 रन पर लेकिन उसके बाद एक लंबी पार्टनरशिप हो गई उनकी.'

Trending news