Watch: मास्टरमाइंड धोनी ने विस्फोटक ट्रेविस हेड के लिए बुना जाल, लटक गया काव्या मारन का चेहरा, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12227481

Watch: मास्टरमाइंड धोनी ने विस्फोटक ट्रेविस हेड के लिए बुना जाल, लटक गया काव्या मारन का चेहरा, वीडियो वायरल

CSK vs SRH: एमएस धोनी, यह वो नाम है जो विकेट के पीछे से बल्लेबाजों के अंदर खौफ पैदा कर देता है. फिर बात चाहे विकेटकीपिंग की हो या फिर उनके मास्टरमाइंड की. धोनी की चतुराई चेन्नई बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबले में भी देखने को मिली. कैप्टन कूल के मास्टरमाइंड के सामने ट्रेविस हेड फेल नजर आए.

 

MS Dhoni and Kavya Maran

IPL 2024 CSK vs SRH: एमएस धोनी, यह वो नाम है जो विकेट के पीछे से बल्लेबाजों के अंदर खौफ पैदा कर देता है. फिर बात चाहे विकेटकीपिंग की हो या फिर उनके मास्टरमाइंड की. धोनी की चतुराई चेन्नई बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबले में भी देखने को मिली. कैप्टन कूल के मास्टरमाइंड के सामने आईपीएल 2024 में अपनी आतंकित बल्लेबाजी से फेमस हुई हैदराबाद फेल नजर आई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी ने विस्फोटक ट्रेविस हेड को एक झटके में अपने जाल में फंसा लिया. 

ट्रेविस हेड की तूफानी फॉर्म

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और युवा अभिषेक शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से बड़े-बड़े गेंदबाजों की बेहरम पिटाई करते नजर आए. जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि चेन्नई के खिलाफ भी दोनों धुआंधार अंदाज में नजर आएंगे. लेकिन धोनी के मास्टरमाइंड के आगे ट्रेविस हेड पस्त दिखे. वीडियो में धोनी ने डेरिल मिचेल को एक सटीक जगह सेट किया था. जिसके बाद तुषार देशपांडे ने वाइड की लाइन में यॉर्कर फेंकी और हेड मिचेल के हाथों में कैच थमा बैठे. इस विकेट के बाद अपनी टीम को सपोर्ट करने आई काव्या मारन का चेहरा लटका नजर आया. फैंस जमकर धोनी के मास्टरमाइंड की तारीफ कर रहे हैं. 

कप्तान गायकवाड़ ने खेली शानदार पारी

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. कप्तान ऋतुराज ने 98 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. डेरिल मिचेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में शिवम दुबे के आतिशी 39 रन की बदौलत टीम 212 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. जवाबी कार्यवाही में इस सीजन खौफनाक बैटिंग करने वाली हैदराबाद फेल नजर आई. 

तुषार देशपांडे ने लगाया विकेटों का चौका

चेन्नई की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना को 2-2 विकेट हासिल हुए. इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई ने बड़ी उछाल मारी है. टीम ने हैदराबाद को पछाड़ तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है. 

Trending news