SRH vs RR: भुवनेश्वर ने सनराइजर्स को दिलाई जीत, आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सका राजस्थान
Advertisement
trendingNow12231932

SRH vs RR: भुवनेश्वर ने सनराइजर्स को दिलाई जीत, आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सका राजस्थान

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

SRH vs RR: भुवनेश्वर ने सनराइजर्स को दिलाई जीत, आखिरी ओवर में 13 रन नहीं बना सका राजस्थान
LIVE Blog

IPL 2024 SRH vs RR Live Score Updates : आईपीएल 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.  हार के बावजूद राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर है. उसके 10 मैचों में 16 अंक हैं. राजस्थान ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. उसे सिर्फ दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.  दूसरी ओर, सनराइजर्स की टीम ने 10 मैचों में छठी जीत हासिल की है. उसके अब 12 अंक हो गए हैं. सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बनाए. राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और एक रन से मुकाबले में हार गई.

02 May 2024
23:35 PM

SRH vs RR: सनराइजर्स की रोमांचक जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 1 रन से जीत हासिल की. उसने राजस्थान को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में परास्त किया. इस जीत के साथ सनराइजर्स की टीम टॉप-4 में पहुंच गई. उसने चेन्नई सुपरकिंग्स को पछाड़कर चौथा स्थान हासिल कर लिया है. उसके 10 मैचों में 12 अंक हो गए. वहीं. राजस्थान की टीम 10 मैच में 16 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है.

 

23:00 PM

SRH vs RR Live Score Updates: कमिंस ने लिया विकेट

सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टीम को चौथी सफलता दिलाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बरसाने वाले रियान पराग को आउट कर दिया. पराग ने 49 गेंद पर 77 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. पराग का कैच मार्को यानसेन ने लिया. राजस्थान का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन है. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 42 रन चाहिए.

22:48 PM

IPL 2024 SRH vs RR Live: यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौटे

राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. वह 40 गेंद पर 67 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. राजस्थान ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 143 रन बना लिए हैं. रियान पराग 41 गेंद पर 67 और शिमरॉन हेटमायर 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम को जीत के लिए 35 गेंद पर 59 रन चाहिए.

22:14 PM

TATA IPL 2024 Live: यशस्वी और रियान ने संभाली पारी

जोस बटलर और संजू सैमसन के पहले ओवर में आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने पारी को संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है. राजस्थान ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 69 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 21 गेंद पर 36 और रियान पराग 19 गेंद पर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:36 PM

SRH vs RR Live Score: बटलर और सैमसन फेल

202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उसे दो झटके लगे. भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर और संजू सैमसन को आउट कर दिया. बटलर का कैच मार्को यानसेन ने लिया. वहीं, सैमसन को भुवनेश्वर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और रियान पराग क्रीज पर हैं.

21:21 PM

IPL 2024 SRH vs RR Live: राजस्थान को 202 रन का टारगेट

सनराइजर्स हैदराबाद धीमी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 3 विकेट पर 201 रन बना लिए. उसने राजस्थान को जीत के लिए 202 रन का टारगेट दिया है. नीतीश कुमार रेड्डी 42 गेंद पर 76 और हेनरिच क्लासेन 19 गेंद पर 42 रन बनाकर नॉटआउट रहे. ट्रेविस हेड ने 44 गेंद पर 58 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 12 और अनमोलप्रीत सिंह ने 5 रन बनाए. राजस्थान के लिए आवेश खान ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा को एक सफलता मिली.

20:49 PM

SRH vs RR Live Score Updates: 15 ओवर में सनराइजर्स का स्कोर 131/3

सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं. नीतीश रेड्डी 49 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद हेनरिच क्लासेन क्रीज पर आए हैं. हेड 44 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. 15वें ओवर में आवेश खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.

20:07 PM

IPL 2024 SRH vs RR Live: संदीप शर्मा को मिली सफलता

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका अनमोलप्रीत सिंह के रूप में लगा. वह संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. अनमोलप्रीत ने 5 गेंद पर 5 रन बनाए. संदीप की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने उनका कैच लिया. राजस्थान के गेंदबाजों ने सनराइजर्स को अब तक बांधे रखा है. ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं. सनराइजर्स का स्कोर 45/2 है.

19:49 PM

TATA IPL 2024 Live: सनराइजर्स को लगा पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने मैच में जबरदस्त शुरुआत की है. उन्होंने सनराइजर्स के विस्फोटक बल्लेबाजों बड़े शॉट्स लगाने से रोक रखा है. सनराइजर्स को पहला झटका आवेश खान ने दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. ध्रुव जुरेल ने उनका कैच लिया. अभिषेक ने 10 गेंद पर 12 रन बनाए. ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं.

19:22 PM

SRH vs RR Live Score Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.

19:06 PM

SRH vs RR Live Score: सनराइजर्स ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने होमग्राउंड पर टॉस जीत लिया है. उसने पहले बैटिंग का फैसला किया है. सनराइजर्स ने इस सीजन में बड़े-बड़े स्कोर बनाए हैं. पैट कमिंस एक बार फिर चाहेंगे कि उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाए.

Trending news