Watch: हार्दिक पांड्या ने आलोचनाओं के बीच महादेव की शरण में किया मन शांत, पहुंचे सोमनाथ मंदिर, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow12190783

Watch: हार्दिक पांड्या ने आलोचनाओं के बीच महादेव की शरण में किया मन शांत, पहुंचे सोमनाथ मंदिर, वीडियो वायरल

Hardik Pandya Video: हार्दिक पांड्या, जिनकी हार के चलते नीदें हराम हो चुकी हैं. बतौर कप्तान आईपीएल 2024 में उनकी शुरुआत बुरे सपने की तरह हुई. हार के ऊपर नमक छिड़कने का काम ट्रोलर्स ने किया. लेकिन आलोचनाओं के बीच हार्दिक महादेव की शरण में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर मन को शांत  किया.

 

Hardik Pandya (X)

IPL 2024 Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या, जिनकी हार के चलते नीदें हराम हो चुकी हैं. बतौर कप्तान आईपीएल 2024 में उनकी शुरुआत बुरे सपने की तरह हुई. हार के ऊपर नमक छिड़कने का काम ट्रोलर्स ने किया. कप्तान बनते ही मुंबई के फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया था और उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. लेकिन आलोचनाओं के बीच हार्दिक महादेव की शरण में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर मन को शांत  किया. सोशल मीडिया पर उनके पूजा के वीडियो और फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

महादेव की शरण में हार्दिक

हार्दिक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक वीडियो में वे मंदिर में टीका लगवाते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके पूजा करने के कई फोटोज वीडियो भी देखने को मिले. हार्दिक ने सोमनाथ मंदिर में शिवलिंग की पूजा की. वीडियो में हार्दिक शिवलिंग को दूध से नहलाते नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि दिल्ली के खिलाफ 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में मुंबई की किस्मत पलटती है या नहीं. हार्दिक पांड्या एंड कंपनी दिल्ली को होम ग्राउंड पर टक्कर देगी. 

हार के बाद हार्दिक का रिएक्शन

हार्दिक पांड्या को फैंस लगातार ट्रोल करते नजर आ रहे थे, फिर चाहे मैदान की बात हो या फिर सोशल मीडिया की. कप्तान ने टीम की लगातार हार के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा था, 'यदि इस टीम के बारे में आपको एक बात जाननी चाहिए, तो वह यह कि हम कभी हार नहीं मानते. हम लड़ते रहेंगे, हम चलते रहेंगे.'

क्या पलटेगी MI की किस्मत?

हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में कई खिलाड़ी उतरे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इस साल शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है. लेकिन केकेआर ने पिछले मैच में दिल्ली को बुरी तरह से रौंद दिया था. ऐसे में मुंबई के खिलाफ ऋषभ पंत एंड कंपनी मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. वानखेड़े के क्राउड के बीच मुंबई की टीम के लिए चौथा मुकाबला एक बड़ी चुनौती के समान होगा.

Trending news