EXPLAINED: केएल राहुल को अफगानिस्तान T20I सीरीज में क्यों नहीं मिला मौका? ये है बड़ा कारण
Advertisement
trendingNow12049372

EXPLAINED: केएल राहुल को अफगानिस्तान T20I सीरीज में क्यों नहीं मिला मौका? ये है बड़ा कारण

IND vs AFG, T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह पर दो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है.

EXPLAINED: केएल राहुल को अफगानिस्तान T20I सीरीज में क्यों नहीं मिला मौका? ये है बड़ा कारण

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, विराट कोहली की भी वापसी हुई है. बता दें कि रोहित-विराट T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच के बाद से टीम के लिए इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं रहे हैं. करीब 14 महीने बाद उनकी भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है. इस स्क्वॉड के एक फैसले ने सबको चौंकाया. वो फैसला था केएल राहुल को न चुनने का.

राहुल को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को इस टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. उनकी जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन को इस रोल के लिए शामिल किया गया है. अब सवाल यह यह कि संजू-जितेश से ज्यादा अनुभवी राहुल हैं, फिर भी उन्हें स्क्वॉड से बाहर क्यों रखा गया?  

ओपनिंग स्लॉट है फुल

इस स्क्वॉड में युवा शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को मौका दिया गया है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी हुई है. ऐसे में राहुल के लिए टॉप ऑर्डर में जगह बनाना बेहद मुश्किल है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल को इस सीरीज से इसलिए बाहर रखा, क्योंकि सिलेक्टर्स ने ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों के लिए ही अन्य विकल्पों को चुना था. राहुल ने अपने ज्यादातर टी20 इंटरनेशनल मैच ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेले हैं, लेकिन शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के टीम से जुड़ने के बाद उनके लिए ओपनिंग स्लॉट में जगह बनाना मुश्किल है.

T20 वर्ल्ड कप टीम में बना सकते हैं जगह

भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में केएल राहुल को मौका नहीं मिला है, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. आगामी आईपीएल सीजन में अगर वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तानी करने के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है. हालांकि, ईशान किशन, जितेश शर्मा, संजू सैमसन के प्रदर्शन पर भी काफी कुछ निर्भर रहने वाला है.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार.

Trending news