ICC T20 Rankings: अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल का धमाल, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मारी एंट्री
Advertisement
trendingNow12064548

ICC T20 Rankings: अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल का धमाल, आईसीसी रैंकिंग के टॉप-10 में मारी एंट्री

ICC Ranking: टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए. दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया.

ICC रैंकिंग में टॉप-10 में अक्षर और यशस्वी

ICC T20 Rankings: धुरंधर ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) और युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए. अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन की बदौलत अक्षर और यशस्वी को ये फायदा मिला.

करियर की बेस्ट रैंकिंग

भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) बुधवार को ताजा जारी आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी छठे स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में समान 6 विकेट से जीत हासिल की जिसमें पटेल ने 23 रन देकर 2 और 16 रन देकर 2 विकेट झटके. इससे वह ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में 2 पायदान के उछाल से 16वें स्थान पर पहुंच गए.

यशस्वी को 7 स्थान का फायदा

यशस्वी जायसवाल ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी जिससे उन्हें 7 पायदान का फायदा हुआ. वह भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए. वहीं, बायें हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dube) लगातार 60 और 63 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 265वें स्थान से उछलकर 58वें स्थान पर काबिज हो गए. बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 7 पायदान के फायदे से 60वें स्थान जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा तीन पायदान के फायदे से संयुक्त 61वें स्थान पर हैं.

अर्शदीप को भी फायदा

टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा पेसर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 4 पायदान के उछाल से 21वें स्थान पर पहुंच गए. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों में नजीबुल्लाह जादरान (46) और मोहम्मद नबी (54) को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ. न्यूजीलैंड के फिन एलेन पाकिस्तान के खिलाफ 34 और 74 रन की पारियों से बल्लेबाजी रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए. उनके साथी टिम साउदी (Tim Southee) गेंदबाजी सूची में 8 पायदान के लाभ से 18वें नंबर पर पहुंचे. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार अर्धशतकों से एक पायदान का फायदा हुआ जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज हैं. 

Trending news