Trigrahi Yoga: त्रिग्रही योग बदलेगा 3 राशियों की किस्‍मत, 5 दिन में शुरू होगी पैसों की झमाझम बारिश!
Advertisement
trendingNow11247364

Trigrahi Yoga: त्रिग्रही योग बदलेगा 3 राशियों की किस्‍मत, 5 दिन में शुरू होगी पैसों की झमाझम बारिश!

Shukra Gochar July 2022: जुलाई 2022 में मिथुन राशि में एक अहम योग त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. एक ही राशि मिथुन में 3 ग्रहों की युति त्रिग्रही योग बनाएगी, जो 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. 

फाइल फोटो

Shukra Gochar Effect on Zodiac Signs: ज्‍योतिष के मुताबिक ग्रहों के राशि परिवर्तन के अलावा ग्रहों की युति भी राशियों पर अहम असर डालती है. मिथुन राशि में इस सूर्य और बुध ग्रह मौजूद हैं और जल्‍द ही रोमांस, भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र भी मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. मिथुन राशि में बुध, शुक्र और सूर्य की युति त्रिग्रही योग बनाएगी. यह योग सभी राशियों पर असर डालेगा लेकिन 3 राशि वाले लोगों को विशेष तौर पर शुभ फल देगा. इन जातकों को त्रिग्रही योग करियर में बड़ी उपलब्धि, पदोन्‍नति और पैसा देगा. आइए जानते हैं कि वे लकी राशियां कौनसी हैं. 

त्रिग्रही योग चमकाएगा इन लोगों की किस्‍मत 

शुक्र ग्रह 13 जुलाई को मिथुन राशि में गोचर करेंगे. शुक्र गोचर के साथ ही मिथुन राशि में त्रिग्रही योग बनेगा. 

वृष राशि: त्रिग्रही योग वृष राशि के जातकों को खूब लाभ देगा. खासतौर पर धन संबंधी मामले सुलझेंगे. अचानक पैसा मिलेगा. जो पैसा अब तक रुका हुआ था, वह भी मिलेगा. कुल मिलाकर कई तरीकों से मिला धन आर्थिक स्थिति मजबूत करेगा. आय बढ़ सकती है. ऐसे जातक जो मीडिया, फिल्‍म इंडस्‍ट्री या मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्‍हें नई नौकरी मिल सकती है. आय बढ़ेगी. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. व्‍यापारियों को भी लाभ कमाने के मौके मिलेंगे. 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों को त्रिग्रही योग आय में बढ़ोतरी कराएगा. नए-नए तरीकों से धन लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्‍त सुधार आएगा. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर-व्‍यापार में बड़ी उपलब्धि हाथ लग सकती है. सम्‍मान-अवॉर्ड मिल सकता है. खर्चे काबू में रहने से बचत करने में कामयाब रहेंगे. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि के जातक करियर में बड़ी उपलब्धि पा सकते हैं. मिथुन राशि में त्रिग्रही योग उन्‍हें तरक्‍की दिलाएगा. वेतनवृद्धि होने के प्रबल योग हैं. व्‍यापारियों को बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. जिन लोगों का काम विदेश से जुड़ा है, उन्‍हें बड़ा फायदा हो सकता है. कुल मिलाकर कामकाज और पैसों के लिहाज से यह समय बहुत अच्‍छा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news