Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर ये काम करने से बजरंगबली होंगे प्रसन्न, मिलेगा जीवन में हर सुख
Advertisement
trendingNow12213555

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर ये काम करने से बजरंगबली होंगे प्रसन्न, मिलेगा जीवन में हर सुख

Bajrang Baan Path: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इनके अलावा आप जीवन की मुश्किलों से छुटकारा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं.

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर ये काम करने से बजरंगबली होंगे प्रसन्न, मिलेगा जीवन में हर सुख

Hanuman Jayanti 2024 Date: हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस बार की हनुमान जयंती खास होने वाली है क्योंकि ये मंगलवार को मनाई जाएगी. हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित होता है. 

हनुमान जयंती पर करें बजरंग बाण का पाठ

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इनके अलावा आप जीवन की मुश्किलों से छुटकारा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं. हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आप श्रद्धाभाव से बजरंग बाण का पाठ कर हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं. इससे हनुमान जी जीवन के हर दुख समाप्त कर और सुख-समृद्धि की बरसात करते हैं.

पढ़िए बजरंग बाण (Shri Bajrang Baan Hindi Lyrics)

दोहा निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान ॥

जय हनुमन्त संत हितकारी । सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ।।

जन के काज बिलम्ब न कीजै । आतुर दौरि महासुख दीजै ।।

जैसे कूदी सिन्धु महि पारा । सुरसा बदन पैठी विस्तारा ।।

आगे जाय लंकिनी रोका । मारेहु लात गई सुर लोका ।।

जाय विभीषण को सुख दीन्हा । सीता निरखि परम-पद लीना ।।

बाग उजारि सिन्धु मह बोरा । अति आतुर जमकातर तोरा ।।

अक्षय कुमार मारि संहारा । लूम लपेटि लंक को जारा ।।

लाह समान लंक जरि गई । जय-जय धुनि सुरपुर में भई ।।

अब बिलम्ब केहि कारन स्वामी । कृपा करहु उर अन्तर्यामी ।।

जय जय लखन प्रान के दाता । आतुर होई दु:ख करहु निपाता ।।

जै गिरिधर जै जै सुख सागर । सुर-समूह-समरथ भट-नागर॥

ओम हनु हनु हनु हनुमंत हठीले । बैरिहि मारु बज्र की कीले॥

गदा बज्र लै बैरिहि मारो । महाराज प्रभु दास उबारो ।।

ओंकार हुंकार महाप्रभु धाओ । बज्र गदा हनु विलम्ब न लाओ ।।

ओम ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा । ओम हुं हुं हुं हनु अरि उर-सीसा॥

सत्य होहु हरी शपथ पायके । राम दूत धरु मारू जायके

जय जय जय हनुमन्त अगाधा । दुःख पावत जन केहि अपराधा ।।

पूजा जप-तप नेम अचारा । नहिं जानत हो दास तुम्हारा ।।

वन उपवन मग गिरि गृह मांहीं । तुम्हरे बल हम डरपत नाहीं ।।

पायं परौं कर जोरी मनावौं । येहि अवसर अब केहि गोहरावौं ।।

जय अंजनी कुमार बलवंता । शंकर सुवन वीर हनुमंता ।।

बदन कराल काल कुलघालक। राम सहाय सदा प्रतिपालक ।।

भूत प्रेत पिसाच निसाचर। अगिन वैताल काल मारी मर ।।

इन्हें मारु, तोहि शपथ राम की । राखउ नाथ मरजाद नाम की ।।

जनकसुता हरि दास कहावो । ताकी शपथ विलम्ब न लावो ।।

यह भी पढ़ें: Chaitra Purnima 2024: कब है चैत्र महीने की पूर्णिमा? जान लें सही डेट और दान-स्नान का शुभ मुहूर्त

 

जै जै जै धुनि होत अकासा । सुमिरत होत दुसह दुःख नासा ।।

चरण शरण कर जोरि मनावौं । यहि अवसर अब केहि गोहरावौं ।।

उठु उठु चलु तोहि राम-दोहाई । पायँ परौं, कर जोरि मनाई ।।

ओम चं चं चं चं चपल चलंता । ओम हनु हनु हनु हनु हनुमन्ता ।।

ओम हं हं हाँक देत कपि चंचल । ओम सं सं सहमि पराने खल-दल ।।

अपने जन को तुरत उबारौ । सुमिरत होय आनंद हमारौ ।।

यह बजरंग बाण जेहि मारै। ताहि कहो फिर कोन उबारै ।।

पाठ करै बजरंग बाण की । हनुमत रक्षा करैं प्रान की ।।

यह बजरंग बाण जो जापैं । ताते भूत-प्रेत सब कापैं ।।

धूप देय अरु जपै हमेशा । ताके तन नहिं रहै कलेसा ।।

दोहा : प्रेम प्रतीतिहि कपि भजै, सदा धरै उर ध्यान ।

तेहि के कारज सकल सुभ, सिद्ध करैं हनुमान ।।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news