आज शाम से जागेगी इन लोगों की सोई किस्‍मत, बुध भरेंगे तिजोरी, मिलेगी बड़ी कामयाबी
Advertisement
trendingNow12241963

आज शाम से जागेगी इन लोगों की सोई किस्‍मत, बुध भरेंगे तिजोरी, मिलेगी बड़ी कामयाबी

Budh Gochar 2024 in Mesh: बुध ग्रह बुद्धि, विवेक, व्‍यापार, संवाद के कारक हैं. साथ ही मिथुन और कन्या राशियों के स्वामी हैं. 10 मई की शाम को बुध गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे और 5 राशियों को मालामाल कर देंगे. 

आज शाम से जागेगी इन लोगों की सोई किस्‍मत, बुध भरेंगे तिजोरी, मिलेगी बड़ी कामयाबी

Budh Ka Rashi Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह मीन राशि में थे और अब राशि चक्र पूरा करके मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. मेष में बुध का गोचर 10 मई की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर है. बुध का मेष में गोचर मेष, सिंह, तुला समेत 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशियों को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी, साथ ही खूब धन लाभ होगा. कह सकते हैं कि ये जातक प्रगति की राह पर हैं और बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. 
 
बुध गोचर का राशियों पर शुभ प्रभाव 

​मेष राशि: मेष राशि के जातकों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. ​करियर में आगे बढ़ेंगे. बिजनेस का विस्‍तार होगा. कोई बड़ी डील हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के प्रयास सफल होंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. हालांकि कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है, जिससे थोड़ी समस्‍या हो सकती है. 

​मिथुन राशि: बुध मिथुन राशि के स्‍वामी हैं, लिहाजा वे आमतौर पर मिथुन राशि के जातकों पर मेहरबान रहते हैं. करियर में लाभ होगा. प्रमोशन मिल सकता है. आर्थिक तरक्‍की मिल सकती है. करियर में स्थिरता मिलेगी. नौकरी बदलने का मन बना रहे लोगों को सफलता मिलेगी. मेहनत का फल मिलेगा. 

​सिंह राशि: सिंह राशि वालों को बुध का राशि परिवर्तन मेहनत का पूरा दिलाएगा. जीवन में धन का प्रवाह बढ़ेगा. इनकम बढ़ेगी. नए स्‍त्रोतों से आय होगी. आर्थिक तंगी खत्‍म होगी. नौकरी-व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. आपके काम की तारीफ होगी. 

​तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए भी बुध का यह गोचर बहुत लाभ देगा. आप तेजी से अपने काम निपटा लेंगे. नए अवसर मिलेंगे. पदोन्‍नति, वेतन में वृद्धि मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपको अप्रत्‍याशित धन लाभ होगा. पुरानी समस्‍याएं धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी. 

​मकर राशि: मकर राशि के जातकों को बुध खूब लाभ देंगे. आपको हर काम में शुभ परिणाम मिलेंगे. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कारोबारियों को नई डील्‍स मिल सकती हैं. आपको महसूस होगा कि भाग्‍य आपका जमकर साथ दे रहा है. कामयाबी मिलेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news